बागपत: उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बागपत में अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल तुष्टीकरण की राजनीति करती है और उसे प्रदेश के विकास से कई मतलब नहीं है। उसने कभी इस दिशा में सोचा ही नहीं। जाट बाहुल्य बागपत के छपरौली और बड़ौत में योगी आदित्यानाथ ने राष्ट्रीय लोकदल के सहयोगी साथी समाजवादी पार्टी को जमकर कोसा।
सीएम योगी ने कहा, "जब वे सत्ता में थे, तब हर जगह दंगे होते थे। प्रदेश का विकास ठप था। अराजकता स्थितियां अपने चरम सीमा पर थी लेकिन जब से हमारी सरकार आयी ऐसा एक भी काम नहीं हुआ, जिससे प्रदेश की जनता को कोई कष्ट हो, कहीं कोई दंगा नहीं हुआ हमारे शासनकाल में।"
योगी ने जनसभा से कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जब सपा सत्ता में थी तो उसने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर आतंकवादी हमले में शामिल लोगों के खिलाफ मामले वापस ले लिए।
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा से कहा कि आपके सामने 2017 से पहले का अंतर भी स्पष्ट है। सपा जब सत्ता में आयी तो उसने सबसे पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि पर आतंकी हमले करने वालों के खिलाफ मामलों को वापस लिया और हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अंतर स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार ने गाजियाबाद में हज हाउस बनाया था। वहीं जब भाजपा की सरकार आयी तो उसने भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए 94 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण करवाया।
जाट वोटरों को रिझाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार आपके लिए 'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे' बनवा रही है, इससे बागपत और आसपास के जिलों की जनता को भारी लाभ मिलेगा और आपकी बहुत सारी समस्याओं का हल होगा।
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के जिला चिकित्सालय का भी दौरा किया और जिले में कोविड संबंधी चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इसके संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये।