UP Election 2022: सहारनपुर में साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही भाजपा की पर्ची! सपा ने लगाए गंभीर आरोप

By विनीत कुमार | Published: February 14, 2022 03:16 PM2022-02-14T15:16:23+5:302022-02-14T15:21:32+5:30

यूपी में विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने गड़बड़ी के कई आरोप लगाए हैं। सपा ने सहारपुर के एक बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची वीवीपैट से निकलने का दावा किया है।

UP Election 2022: Samajwadi Party allegation in Saharanpur BJP slip coming from VVPAT on voting for cycle sign | UP Election 2022: सहारनपुर में साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही भाजपा की पर्ची! सपा ने लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी ने चुनाव में लगाए गड़बड़ी के आरोप (फोटो- ट्विटर)

Highlightsसमाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यूपी चुनाव में कई जगह गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।सहारनपुर में एक बूथ पर साइकिल का चिन्ह दबाने पर भाजप के कमल छाप की पर्ची निकलने का दावा।समाजवादी पार्टी ने कुछ और जनपदों में मतदान के दौरान स्थानीय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत जारी दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के कई आरोप समाजवादी पार्टी की ओर से लगाए गए हैं। इसमें एक आरोप सहारनपुर से भी हैं जहां ईवीएम पर समाजवादी पार्टी का चिन्ह साइकिल दबाने पर भाजप के कमल छाप की पर्ची निकलने की बात कही जा रही है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को टैग कर इस संबंध में संज्ञान लेने की गुजारिश की है।

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी पत्र में लिखा गया, 'जनपद सहारनपुर के विधानसभा क्षेत्र-01 बेहट की बूथ संख्या-170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है। इसके अतिरिक्त बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट स्वयं डाल रहा है। साथ ही बूथ संख्या- 403 पर मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस किया जा रहा है कि आपका वोट पड़ चुका है।'

समाजवादी पार्टी का चुनाव आयोग को पत्र (फोटो- ट्विटर)
समाजवादी पार्टी का चुनाव आयोग को पत्र (फोटो- ट्विटर)

शाहजहांपुर, बंदायू को लेकर भी सपा की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि शाहजहांपुर के विधानसभा क्षेत्र-136 ददरौल में थाना कांठ और थाना सोहरामऊ के प्रभारी निरीक्षकगण भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं और सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। सपा ने आरोप लगाया है कि उसके लिए वोट करने आने वाले लोगों पर भाजपा के लिए वोट डालने का दबाव बनाया जा रहा है अन्यथा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। 

साथ ही बंदायू में दातागंज के बूथ संख्या-4 पर सपा के पोलिंग एजेन्ट को मतदान केंद्र से बाहर करने का आरोप लगाया गया है। सपा का आरोप है कि भाजपा के पोलिंग एजेंट अंदर बैठे हुए हैं। सपा के अनुसार प्रशासन पक्षपात कर रहा है। 

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर मतदान हो रहा है। यूपी में आज जिन 55 सीटों पर मतदान चल रहा है वे नौ जिलों - अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की हैं। 

बता दें कि यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.07 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यूपी के अलावा आज गोवा और उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। गोवा और उत्तराखंड में सभी सीटों के लिए आज ही मतदान पूरा हो जाएगा। 

Web Title: UP Election 2022: Samajwadi Party allegation in Saharanpur BJP slip coming from VVPAT on voting for cycle sign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे