UP Election 2022: मतदान से ठीक पहले सीएम योगी ने वीडियो जारी कर गिनाई आपनी सरकार की उपलब्धियां, कहा अब बड़े निर्णय का आ गया है समय

By आजाद खान | Updated: February 10, 2022 07:27 IST2022-02-10T06:53:10+5:302022-02-10T07:27:36+5:30

UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो जारी कर जनता से अपील की है और कहा है कि अब फैसले का समय आ गया है।

UP Election 2022 Just before voting CM Yogi released video listed his govt achievements said now time come big decision | UP Election 2022: मतदान से ठीक पहले सीएम योगी ने वीडियो जारी कर गिनाई आपनी सरकार की उपलब्धियां, कहा अब बड़े निर्णय का आ गया है समय

UP Election 2022: मतदान से ठीक पहले सीएम योगी ने वीडियो जारी कर गिनाई आपनी सरकार की उपलब्धियां, कहा अब बड़े निर्णय का आ गया है समय

Highlightsयूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की चुनाव से पहले सीएम योगी ने एक वीडियो जारी किया है।ट्विटर पर शेयर इस वीडियो में सीएम ने उनकी सरकार की उपलब्धियाों को बताया है।उन्होंने यह भी कहा कि जो बोला गया था उसे वे पूरा भी किए हैं।

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले सीएम योगी ने एक वीडियो अपलोड कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई है। उन्होंने ट्विटर पर करीब छह मिनट का वीडियो जारी कर अपनी सरकार और उसके दौर में की जाने वाली कामों को बताया है और जनता से अपील भी की है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनके सरकार ने जो कुछ भी कहा है, उसे वे निभाए हैं। इस वीडियो के जरिए सीएम योगी ने अपनी बात रखने की कोशिश की है। 

क्या कहा सीएम योगी ने

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो जारी कर कहा, “अब बड़े निर्णय का समय आ गया है। पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया, वह बहुत प्रतिबद्धता के साथ किया है और जो कुछ भी कहा आपके भरोसे को ध्यान में रखते हुए उसे निभाया।"

सीएम योगी ने की दिल की बात

वीडियो में सीएम योगी ने आगे कहा, "आपने सब कुछ देखा है और इन चुनावों तक आते-आते ध्यान से सब कुछ सुना है। मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है। इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है। उत्तर प्रदेश के सभी एक लाख गांव में सभी घरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है। ऐसा पहली बार हुआ है। कुछ लोग शायद कल्पना भी न कर पाएं कि इससे करोड़ों लोगों के जीवन में क्या बदलाव आया है।"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 70 सालों में काम नहीं होने के लिए मांगी माफी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 70 सालों में काम नहीं होने के लिए जनता से माफी मांगते हुए कहा, "मैं यहां वोट मांगने के लिए नहीं आया बल्कि मैं तो पिछली सरकारों की तरफ से माफी मांगता हूं कि इस काम को वह 70 सालों में नहीं कर पाए। हमने घर-घर करोड़ों घरों में शौचालय बनवाए, मेरे लिए यह भी आपके वोट पाने का जुगाड़ नहीं था। स्वच्छता से भी अधिक मेरे लिए माताओं और बहनों के सम्मान और गरिमा का प्रश्न था। लाखों घर और परिवार खपरैल से निकलकर पहली बार अब पक्के मकान में आ गए हैं। उनकी आंखों में ऐसी चमक है, जो सैकड़ों चुनाव में जीत की चमक को भी फीका कर दे।"

आयुष्मान योजना को लेकर महिलाओं को संबोधित किया सीएम ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान योजना को लेकर महिलाओं से कहा, "चुनाव आएंगे, चुनाव जाएंगे लेकिन अब तक धुएं वाले चूल्हे पर काम करती हमारी माताएं और बहनें, अब बार बीमार पड़ने से बचेंगी, स्वस्थ रहेगी। आयुष्मान योजना आज उत्तर प्रदेश के करोड़ों परिवार के लिए रोगों के निपटने का सहारा बनी।" उन्होंने इस पर आगे कहा, "आपने देखा कि हम हर घर नल योजना से घरों में पानी पहुंचा रहे हैं, एक कोने से दूसरे कोने तक एक्सप्रेसवे बिछा रहे हैं, प्रदेश भर में औद्योगिक कॉरिडोर लगाने की ओर बढ़ रहे हैं।"

कोरोना काल में करोड़ों परिवारों तक राशन पहुंचाना- सीएम योगी

कोरोना काल में करोड़ों परिवारों तक राशन पहुंचाने की बात कह कह सीएम योगी बोले, "इसी बीच 2 साल पहले से इस भयंकर कोरोना वायरस महामारी ने आ घेरा है। बड़े से बड़े धनि और उन्नत देश भी विवश दिख रहे हैं। पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। ऐसा लगने लगा कि मानों बीमारी से मरे ना मरे भुखमरी से लोग अवश्य मरने लगेंगे। हमने निर्णय लिया कि मेरे उत्तर प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोएगा। हमने करोड़ों परिवारों तक राशन पहुंचाना शुरू किया। इसके अलावा भी सीएम ने बहुत कुछ कहा है।"

 

Web Title: UP Election 2022 Just before voting CM Yogi released video listed his govt achievements said now time come big decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे