UP Election 2022: इमरान मसूद और कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर आज सपा में शामिल हो सकते हैं, अखिलेश यादव से मांगा समय

By विशाल कुमार | Published: January 12, 2022 11:49 AM2022-01-12T11:49:46+5:302022-01-12T11:58:20+5:30

सहारनपुर से विधायक मसूद अख्तर ने कहा कि हमने (समाजवादी पार्टी) के साथ गठबंधन करने की मांग की थी जो कि नहीं हो सका. सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. यही कारण है कि इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. हमने शामिल होने के लिए अखिलेश यादव से आज समय मांगा है.

up election 2022 imran masood cong mla masood akhtar sp akhilesh yadav | UP Election 2022: इमरान मसूद और कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर आज सपा में शामिल हो सकते हैं, अखिलेश यादव से मांगा समय

UP Election 2022: इमरान मसूद और कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर आज सपा में शामिल हो सकते हैं, अखिलेश यादव से मांगा समय

Highlightsसहारनपुर के कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने कहा कि सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.उन्होंने कहा कि इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.इमरान मसूद ने सोमवार को सपा में शामिल होने की घोषणा की थी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के कद्दावर नेता इमरान मसूद के सपा में शामिल होने की घोषणा के बाद सहारनपुर से विधायक मसूद अख्तर ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए सपा में शामिल होने की बात कही है.

अख्तर ने कहा कि हमने (समाजवादी पार्टी) के साथ गठबंधन करने की मांग की थी जो कि नहीं हो सका. सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. यही कारण है कि इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. हमने शामिल होने के लिए अखिलेश यादव से आज समय मांगा है.

बता दें कि, सहारनपुर से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर 2017 के चुनाव में भाजपा के जगपाल को 12,324 वोटों से हराकर चुनाव जीते थे.

वहीं, इससे पहले इमरान मसूद ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ एक बैठक करने के बाद सपा में शामिल होने की घोषणा की थी. उन्होंने भी कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच है.

चुनाव से पहले कांग्रेस ही नहीं भाजपा के नेताओं में भी सपा में जाने की होड़ लगी है.  मंगलवार को प्रदेश के गैर-यादव समुदाय के प्रमुख ओबीसी चेहरे और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उनके भी सपा में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. उनके साथ ही तीन अन्य विधायकों के भाजपा छोड़कर सपा में जाने की अटकलें हैं.

Web Title: up election 2022 imran masood cong mla masood akhtar sp akhilesh yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे