लाइव न्यूज़ :

'दलित हूं, क्या इसलिए आलाकमान ने काटा टिकट?' नाराज बीजेपी विधायक बैजनाथ रावत ने पत्र लिखकर गृह मंत्री से मांगा जवाब

By आजाद खान | Updated: February 7, 2022 08:01 IST

UP Election 2022: विधायक बैजनाथ रावत ने कहा, "क्या अयोध्या मंडल के 5-6 जिलों में एक भ्रष्ट विधायक मैं ही था?"

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी द्वारा टिकट कट जाने पर विधायक बैजनाथ रावत ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने पार्टी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या दलित होने के कारण उनका टिकट काटा गया है?बीजेपी के अन्य एक नेता पर उन्होंने गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

UP Election 2022:उत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जबरदस्त उलटफेर देखने को मिल रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के अंदर कई नेताओं को टिकट मिलने और कई के टिकट काटे भी जा रहे हैं। अक ऐसा ही बाराबंकी से सामने आया है। यहां पर एक नेता के टिकट कट जाने से सख्त नाराजगी जताई है और पार्टी से कारण तक पूछ लिया है। दरअसल, भाजपा ने हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बैजनाथ रावत को इस बार टिकट नहीं दिया है। इसको लेकर विधायक नाराज दिखे और कहा कि क्या उनके दलित होने से पार्टी ने उन्हें टिकट देना सही नहीं समझा है। उन्होंने पार्टी के अन्य नेता पर गंभीर आरोप भी लगाएं हैं।

क्या कहना है विधायक का

बैजनाथ रावत को टिकट नहीं मिलने पर भड़क गए और पार्टी आलाकमान के इस फैसले पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा, "क्या अयोध्या मंडल के 5-6 जिलों में एक भ्रष्ट विधायक मैं ही था?" रावत ने आगे कहा, "पांच साल तक पूरी ईमानदारी से काम किया, सबका साथ और सबका विकास का सिद्धांत अपनाया। क्या इसलिए मेरा टिकट काटा गया?" इसके लिए उन्होंने बीजेपी आलाकमान और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और टिकट नहीं मिलने का कारण पूछा है। 

पूर्व विधायक पर रावत ने लगाया आरोप

रावत का कहना है कि अगर आलाकमान बीजेपी के पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित की बात में आकर मेरा टिकट काटी है तो यह सही नहीं है। उन्होंने आगे दीक्षित पर आरोप लगाते हुए कहा, जातिगत राजनीति करते हैं। हम पर भी दबाव बनाकर लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाना और गलत काम करवाने चाहते थे। जिसका हमने विरोध किया तो हमारे खिलाफ अनर्गल बयान देने लगे। अगर पार्टी ने इनके कहने पर टिकट काटा है, तो ये बहुत गलत है। इस तरह मुझे दलित होने के नाते अपमानित किया गया है।"

बीजेपी पर लगाया हारे हुइ लोगों को दोबारा टिकट देने का आरोप

बैजनाथ रावत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने हारे हुए लोगों को दोबारा टिकट दिया है, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया। इस पर वे बोले, "पार्टी ने अयोध्या मंडल से हारे हुए कई लोगों को दोबारा टिकट दे दिया, जबकि मैं विधायक हूं, मेरा ही टिकट क्यों काटा गया? पार्टी मुझे इसकी वजह बताए।" 

आपको बता दें कि बैजनाथ बीजेपी में शामिल होने से पहले एक शिक्षक थे और उन्होंने नौकरी छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। वे इलाके के 3 बार विधायक और सांसद भी चुने गए थे। रावत कल्याण सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेशBJPअमित शाहबाराबंकी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि