UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के भदोही से भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने इस्तीफे के लेटर को फर्जी बताया है। फर्जी अफवाह उड़ाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। त्रिपाठी ने इसका खंडन किया है। राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई।
यूपी भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के पार्टी से इस्तीफे की खबरों पर कहा कि मैं बीजेपी में हूं और इसके लिए समर्पित हूं। मैंने कोई पत्र नहीं लिखा है, उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया, जिसने यह किया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मेरा तन-मन और जीवन भाजपा परिवार को समर्पित हैं। जिन्होंने भी मेरे नाम पर फ़र्जी लेटर बनाकर अफ़वाह उड़ाई थी, उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं।
भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों या कुछ दलाल किस्म के लोगों द्वारा हमारे लेटर पैड को स्कैन करके उस पर कूट रचित तरीके से गलत अफवाह फैला रहे हैं, जिसका मैं खंडन करता हूं। भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद। खून का एक-एक कतरा समर्पित है। कोतवाली थाना प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि विधायक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।