लाइव न्यूज़ :

UP Election: 11 जिला, 58 सीट, 623 उम्मीदवार, 2.28 करोड़ मतदाता, मतदान सुबह 7 से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा, जानें हर अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 9, 2022 18:51 IST

UP Election 1st Charan: यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।

Open in App
ठळक मुद्दे11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान होना है।623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं।

UP Election 1st Charan: उत्तर प्रदेश के लिए लड़ाई गुरुवार (10 फरवरी, 2022) को शुरू होगी। राज्य के पश्चिमी भाग में 11 जिलों में फैली 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा।

मतदान शाम छह बजे समाप्त होगा। भाग्य का फैसला 10 फरवरी को होगा, जिन प्रमुख मंत्रियों के भाग्य का फैसला पहले चरण में होगा, उनमें श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण शामिल हैं। निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पहला चरण शायद भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण

इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में लगभग 2.27 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। पहला चरण शायद भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

2017 में बीजेपी को 58 में से 53 सीटें मिली थीं, जबकि समाजवादी पार्टी और बसपा को दो-दो सीटें मिली थीं. एक सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में गई थी। पहले चरण में पश्चिमी यूपी के जाट बहुल क्षेत्र को कवर किया जाएगा, जहां से किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था।

जाट वोट दो वजहों से खास फोकस में

जाट वोट दो वजहों से खास फोकस में है। एक यह है कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद से वे भाजपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने सबसे बड़े नेता चौधरी चरण सिंह के दिवंगत बेटे (अजीत सिंह) और पोते (जयंत चौधरी) को भी हराया है।

कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र

पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का मंगलवार शाम पांच बजे बंद हो गया था।

(इनपुट एजेंसी)

 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावBJPबीएसपीकांग्रेससमाजवादी पार्टीअखिलेश यादवयोगी आदित्यनाथचुनाव आयोगजयंत चौधरीमायावतीराहुल गांधीRahul Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट