UP: मुख्तार अंसारी के करीब 11 ठिकानों पर ED ने मारा छापा, सहयोगी और सीए के यहां भी रेड

By आजाद खान | Published: August 18, 2022 11:23 AM2022-08-18T11:23:17+5:302022-08-18T11:55:11+5:30

प्राप्त जानकारी के आधार पर यह बताया जा रहा है कि यह छापेमारी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के करीबियों पर हुई है। बाहुबली नेता के सीए के यहां भी ईडी द्वारा छापा मारा गया है।

UP ED raids around 11 locations bahubali don Mukhtar Ansari associates CA crime news new delhi lucknow | UP: मुख्तार अंसारी के करीब 11 ठिकानों पर ED ने मारा छापा, सहयोगी और सीए के यहां भी रेड

UP: मुख्तार अंसारी के करीब 11 ठिकानों पर ED ने मारा छापा, सहयोगी और सीए के यहां भी रेड

Highlightsबाहुबली मुख्तार अंसारी के करीब 11 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। यह छापेमारी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के करीबियों पर मारी जा रही है। ईडी की एक टीम मुख्तार अंसारी के मुहम्म्मदाबाद वाले घर पर भी गई है।

लखनऊ: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के दिल्ली और उत्तर प्रदेश के करीब 11 ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। ईडी द्वारा यह छापेमारी मुख्तार अंसारी के सहयोगी और उसके सीए के यहां की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, लखनऊ से ईडी की एक टीम मुख्तार अंसारी के मुहम्म्मदाबाद वाले घर पर भी पहुंची है। आपको बता दें कि जहां-जहां छापेमारी हो रही है, वहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। 

यहां-यहां हुए है छापे

लखनऊ से ईडी की एक टीम ने टाउन हॉल में खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी रेड मारा है। यही नहीं सोना का व्यापार करने वाले व्यापारी विक्रम अग्रहरि के यहां भी छापेमारी हुई है। ईडी ने प्रोपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां पर भी रेड मारा है। 

बताया जा रहा है कि जन लोगों पर यह छापेमारी की गई है, वे सब बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी है। इन सभी के यहां ईडी भारी पुलिस के साथ पहुंची है और छापेमारी जारी है। 

शत्रु संपत्ति मामले में आरोप तय

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति मामले में आरोप तय हो चुका है। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने उन पर आरोप तय कर दिए है। वहीं इस मामले में अब अलगी सुनवाई 29 अगस्त को होनी है। 

शत्रु संपत्ति मामले में मुख्तार और उसके बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी पर केस दर्ज है। यह मामला हजरतगंज के डालीबाग का है। इस केस को लेखपाल ने दर्ज की है जिसमें उन पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगे है। पुलिस को इस मामले में अब्बास अंसारी की तलाश है जिसके लिए कई टीमें भी बनाई गई है। 
 

Web Title: UP ED raids around 11 locations bahubali don Mukhtar Ansari associates CA crime news new delhi lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे