यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल की अव्यवस्था देख हैरान हुए, डॉक्टर समेत इतने कर्मचारी मिले गैरहाजिर, CMO को फोन पर ही लगाई लताड़

By अनिल शर्मा | Published: April 23, 2022 09:57 AM2022-04-23T09:57:28+5:302022-04-23T10:06:50+5:30

महमूदाबाद सीएचसी का औचक निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अटेंडेंस रजिस्टर देखा तो 36 में से 6 कर्मचारी गायब थे। कई ऐसे कर्मचारी निकले जिनको एक साल से अधिक हो गए हैं रजिस्टर पर दस्तखत किए।

UP Deputy CM Brajesh Pathak viral video hospital Mahmudabad CHC scolded cmo on phone | यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल की अव्यवस्था देख हैरान हुए, डॉक्टर समेत इतने कर्मचारी मिले गैरहाजिर, CMO को फोन पर ही लगाई लताड़

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल की अव्यवस्था देख हैरान हुए, डॉक्टर समेत इतने कर्मचारी मिले गैरहाजिर, CMO को फोन पर ही लगाई लताड़

Highlightsडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया महमूदाबाद सीएचसी पहुंचे तो वहां कई डॉक्टर्स गैरहाजिर मिले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को फोन पर सबके सामने फटकार लगाई

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को सीतापुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो वहां की अव्यवस्था देख दंग रह गए। महमूदाबाद सीएचसी पहुंचने के बाद उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर देखा तो 36 में से 6 कर्मचारी गायब थे। कई ऐसे कर्मचारी निकले जिनको एक साल से अधिक हो गए हैं रजिस्टर पर दस्तखत किए। इससे नाराज उप-मुख्यमत्री ने सीएमओ को फोन मिलवाया और उन्हें सबके सामने ही डांट लगाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में ब्रजेश पाठक को सीएमओ को फोन पर फटकार लगाते देखा सुना जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने सीएची अधीक्षक से गैरहाजिर कर्मचारियों के बारे में पूछा तो बताया कि सीएमओ ने  लखनऊ में कोविड सैंपल ले जाने के लिए अटैच कर रखा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब सैंपल लखनऊ नहीं जा रहा है। सीतापुर लैब में ही जांच हो रही है। उन्होंने तुरंत सीएमओ को फोन करने को कहा। 

फोन पर ब्रजेश पाठक ने सीएमओ से गैरहाजिर राहुल चौधरी के बारे मं पूछा तो वे जवाब नहीं दे पाईं। डिप्टी सीएम ने सीएमओ से पूछा पिछली बार आप कब यहां पर निरीक्षण करने आईं थीं। सीएमओ ने बताया कि दो दिन पहले ही। इससे ब्रजेश पाठक और नाराज हुए और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि  एलटी एक साल से गायब है, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप सिंह ज्वॉइनिंग करने के बाद दिसंबर से नदारद हैं। बिना बताए कर्मचारी गैर हाजिर है। आखिर क्या निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा यह गलत बात है। आप ठीक से जिम्मेदारी निभा नहीं रही हैं। अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा। इस तरह से बिल्कुल काम नहीं चलेगा।

अस्पताल में ब्रजेश पाठक ने कई वार्डों का भी दौरा किया। परिसर में गंदगी, वार्ड में चादरें भी गंदी मिली। इस पर ब्रजेश पाठक खासे नाराज दिखे। गौरतलब बात है कि शुक्रवार को उन्होंने सभी अस्पतालों में शुद्ध पेयजल के मद्देनजर वाटर कूलर, वाटर फिल्टर लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। योजना भवन में अपर निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि प्रदेश में दो अप्रैल से संचारी रोगों के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

 

Web Title: UP Deputy CM Brajesh Pathak viral video hospital Mahmudabad CHC scolded cmo on phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे