महामारी के दौर में मानवता भूले लोग, कोविड मरीज की मौत के बाद पुल से नदी में फेंका शव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2021 15:35 IST2021-05-30T15:35:53+5:302021-05-30T15:35:53+5:30
कोविड-19 महामारी ने दुनिया में ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि समझ ही नहीं आता है कि हम किस दौर में आ गए हैं। मानवता को शर्मसार करने की कई घटनाएं हमारे सामने हैं।

दो युवक एक शव को पुल से राप्ती नदी में फेंक देते हैं।
कोविड-19 महामारी ने दुनिया में ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि समझ ही नहीं आता है कि हम किस दौर में आ गए हैं। मानवता को शर्मसार करने की कई घटनाएं हमारे सामने हैं। कभी शवों को जलाने के लिए कतारें लगानी पड़ती है तो कहीं शवों को नदी में बहा दिया जाता है। हालिया मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सामने आया है। जिसमें दो युवक एक शव को पुल से राप्ती नदी में फेंक देते हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोग राप्ती नदी के ऊपर बने पुल पर एक शव को उठाए हैं। इनमें से एक व्यक्ति ने पीपीई किट पहना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बलरामपुर जिले का है, जिसे 28 मई को पुल से गुजर रहे एक दंपती ने रिकॉर्ड किया गया था।
कोरोना संक्रमित मरीज का था शव
बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने पुष्टि की है कि वह शव एक कोरोना संक्रमित मरीज का ही था और उनके परिजन फेंकने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले में रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मरीज की 28 मई को हुई थी मौत
सीएमओ ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि 25 मई को कोरोना संक्रमण के चलते मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था और 28 मई को उसकी मौत हो गई। कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक शव को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। जांच में सामने आया है कि उसके रिश्तेदारों ने शव को नदी में फेंका था। उन्होंने कहा कि हमने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
बड़ी संख्या में नदी में बहाए शव
इसी महीने में ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें बड़ी संख्या में शव नदी में बहते नजर आए थे। बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में कई जगह शव मिले थे। अकेले बिहार के बक्सर जिले में 71 शवों को निकाला गया था।