सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हटाए गए SHO, बीजेपी जिला अध्यक्ष की शिकायत पर हुई कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2022 05:29 PM2022-07-07T17:29:18+5:302022-07-07T17:37:38+5:30

सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक SHO को पद से हटा दिया गया है। बता दें कि बीजेपी जिला अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए SHO ध्यानेंद्र प्रताप को पुलिस लाइन भेज दिया है।

UP cop removed from post for objectionable comments against UP CM Yogi Adityanath | सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हटाए गए SHO, बीजेपी जिला अध्यक्ष की शिकायत पर हुई कार्रवाई

सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हटाए गए SHO, बीजेपी जिला अध्यक्ष की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Highlightsसीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर SHO को पद से हटाया गया आपत्तिजनक टिप्पणी के वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई बीजेपी जिला अध्यक्ष ने दर्ज कराई थी शिकायत

बाराबंकी:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक थानेदार ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हे पद से हटा दिया गया है। पूरा मामला यूपी के बाराबंकी  जिले के असंद्रा थाने का है। जानकारी के मुताबिक थानेदार अपने ऑफिस में किसी से सीएम योगी को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत का वीडियो एक पत्रकार ने बीजेपी जिला अध्यक्ष को भेजा जिनकी शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है। 

असंद्रा थाने के थानेदार पर लगे आरोप 


यूपी के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाने के थानेदार को उनके पद से हटा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक थानेदार को उनके पद से इसलिए हटाया गया है क्योंकि उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वहीं ये भी बताया गया है कि SHO किसी से अपने कमरे में बात कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने यूपी सीएम को लेकर कुछ बातें कही हैं। बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद उनपर कार्रवाई की गई है। । इस वीडियो को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष शशांक कुशुमेश की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

पत्रकार ने जिला अध्यक्ष को भेजी वीडियो 

जानकारी के मुताबिक एक पत्रकार ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष को SHO ध्यानेंद्र प्रताप का एक वीडियो भेजा था जिसमें वो किसी से बात कर रहे हैं।  आरोप है कि उन्होने इस बातचीत में सीएम योगी के लिए आपत्तिजनक बाते कहीं। बीजेपी जिलाअध्यक्ष शशांक जिलाध्यक्ष का कहना है कि ये सब बातें बोलकर एसएचओ सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काना चाहते थे। फिलहाल एसएचओ को अपने पद से हटा दिया गया हैऔर उन्हे पुलिस लाइन भेज दिया गया है। । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: UP cop removed from post for objectionable comments against UP CM Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे