चानू को उप्र के मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और मायावती ने बधाई दी
By भाषा | Updated: July 24, 2021 16:59 IST2021-07-24T16:59:19+5:302021-07-24T16:59:19+5:30

चानू को उप्र के मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और मायावती ने बधाई दी
लखनऊ, 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मीराबाई चानू को तोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने पर बधाई दी ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ''आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरव विभूषित किया है । आज तोक्यो में मीराबाई चानू जी ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुये रजत पदक जीत कर देश को गौरान्वित किया है। हार्दिक बधाई । जय हिंद ।''
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा, ''मीराबाई चानू, आपकी जीत पर पूरे देश को गर्व है, आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ।''
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई देते हुये कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भारत के लिये पहला पदक जीतने के लिये मीराबाई चानू आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।