कोरोना पर चल रहे बैठक के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली पिता के निधन की सूचना, लेकिन नहीं रोकी गई मीटिंग
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 20, 2020 12:48 IST2020-04-20T12:48:15+5:302020-04-20T12:48:15+5:30
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर थे। वह 1991 में रिटायर हो गए थे। रिटायरमेंट के बाद से वह अपने गांव में आकर रहने लगे थे।

Yogi Adityanath With his father Anand Singh Bisht (File Photo)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता लंबे वक्त से किडनी और लीवर की बीमापी से ग्रसित थे। यूपी सीएम योगी के पिता के निधन की आधिकारिक जानकारी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के. अवस्थी ने दी। सीएम योगी के पिता 88 वर्ष के थे।
योगी आदित्यनाथ को जब पिता के निधन की सूचना मिली तो वह कोरोना वायरस में अपने टीम 11 के साथ लखनऊ में बैठक कर रहे थे। इस दौरान लगभग सुबह 10:44 में सीएम योगी को इसकी जानकारी मिली। इस घटना की जानकारी मिलने के बावजूद अधिकारियों के साथ सीएम की होनी वाली बैठक जारी रखी। इस बैठक में सीएम योगी अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम और वर्तमान स्थितियों में यूपी के हालात पर अपडेट ले रहे थे।
उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, '' आज सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 के कोर ग्रुप के अधिकारियों की बैठक हो रही थी, उसी बीच उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता का निधन हो गया लेकिन इसके बाद भी वह बैठक करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद ही बैठक से उठे।'' बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटा से उत्तर प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घर में पृथक वास में रखना सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही सभी बच्चों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के बाद उनको घर भेजा जाए।
The news of his father breathing his last came to him in midst of the meeting . Unfazed by the news @myogiadityanath stood up only after completing the meeting on COVID-19.
— Shishir (@ShishirGoUP) April 20, 2020
शिशिर ने बताया कि पिता के निधन की सूचना के बाद भी मुख्यमंत्री करीब 45 मिनट तक बैठक में रहे।
CM Yogi Adityanath's father left for his heavenly abode at 10.44 am. Our deepest condolences: State Additional Chief Secretary (Home) Awanish K Awasthi (in file pic - Additional Chief Secretary Home) pic.twitter.com/vG6hUqDBch
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2020
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के.अवस्थी ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता जी का आज सुबह 10.44 बजे स्वर्गवास हुआ। उनके साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। हालांकि योगी आदित्यनाथ ने फिलहाल अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी ट्वीट कर नहीं दी है।