UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रदेश में आज तक 314 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, जिसमें से तबलीगी जमात से जुड़े 168 मामले

By अनुराग आनंद | Published: April 7, 2020 05:57 PM2020-04-07T17:57:47+5:302020-04-07T18:01:36+5:30

राज्य में 75 जनपदों में से 37 जनपद ऐसे हैं जहां कम से कम एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।

UP CM Yogi Adityanath said- 314 corona positive cases were found till date in the state, out of which 168 cases related to Tabligi Jamaat | UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रदेश में आज तक 314 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, जिसमें से तबलीगी जमात से जुड़े 168 मामले

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रदेश में आज तक 314 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, जिसमें से तबलीगी जमात से जुड़े 168 मामले

Highlightsउत्तर प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में 438 लोगों को और क्वारंटाइन में 4000 लोगों को रखा गया है।निगरानी में रखे गए लोगों की संख्या 61,500 से अधिक है।

लखनऊउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में आज तक 314 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, जिसमें से तबलीगी जमात से जुड़े 168 मामले सामने आए हैं। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आइसोलेशन वार्ड में 438 लोगों को और क्वारंटाइन में 4000 लोगों को रखा गया है। निगरानी में रखे गए लोगों की संख्या 61,500 से अधिक है। 25 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमारे पास टेस्ट के लिए 10 लैब हैं, इनके माध्यम से हम 1200 से 1500 टेस्ट कर सकते हैं। 6000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड हमारे पास हैं, क्वारंटाइन बेड की संख्या भी लगभग 12000 है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर जनपद में हमने 1 अस्पताल लेवल-1 के रूप में तैयार किया है, लेवल-2 के 51 अस्पताल हमारे पास प्रदेश में मौजूद हैं। हम लेवल-3 के भी 6 अस्पताल तैयार कर चुके हैं।

Web Title: UP CM Yogi Adityanath said- 314 corona positive cases were found till date in the state, out of which 168 cases related to Tabligi Jamaat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे