यूपी: एक बाल्टी पानी में 1 लीटर दूध के भरोसे मिड-डे मील के 85 बच्चे

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 29, 2019 11:19 IST2019-11-29T11:17:00+5:302019-11-29T11:19:30+5:30

योजना के अंतर्गत सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हर बच्चे को एक गिलास दूध दिया जाता है ताकि उनके पोषण की खुराक पूरी हो।

UP: Children Served 1 Litre Milk Diluted In 1 Bucket Water In Mid Day Meal In Sonbhadra | यूपी: एक बाल्टी पानी में 1 लीटर दूध के भरोसे मिड-डे मील के 85 बच्चे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फोटो-एएनआई)

Highlightsसोनभद्र जिले के सलाई बनवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के अधिकारियों पर पानी में दूध मिलाकर बच्चों को देने का आरोप लगा है।एक महिला कर्मचारी ने एएनआई को बताया, ''85 बच्चे थे और केवल एक पैकेट दूध था, सर ने मुझसे पानी में दूध मिलाने के लिए कहा, जिसके बाद पानी से भरी बाल्टी में दूध मिलाया गया। दूध को उबालने के बाद बच्चों को दिया गया।''

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक प्राथमिक विद्यालय में कथित तौर पर बच्चों को पानी की मिलावट वाला दूध मिड-डे मील में दिया जा रहा है। 

सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक के सलईबनवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के अधिकारियों पर पानी में दूध मिलाकर बच्चों को देने का आरोप लगा है। आरोप है कि अधिकारियों ने एक लीटर दूध एक बाल्टी पानी में मिलवाया और उसे 85 बच्चों को मिड-डे मील में बंटवा दिया। 

योजना के अंतर्गत सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हर बच्चे को एक गिलास दूध दिया जाता है ताकि उनके पोषण की खुराक पूरी हो।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में दूध उपलब्ध न होने के कारण उसे पानी में मिलाकर बच्चों को दिया गया, ताकि आवश्यकता की पूर्ति हो सके। 

चौथी कक्षा की छात्रा पूजा ने बताया, ''हमें जो दूध दिया गया उसमें पानी मिला हुआ था।''

एक महिला कर्मचारी ने एएनआई को बताया, ''85 बच्चे थे और केवल एक पैकेट दूध था, सर ने मुझसे पानी में दूध मिलाने के लिए कहा, जिसके बाद पानी से भरी बाल्टी में दूध मिलाया गया। दूध को उबालने के बाद बच्चों को दिया गया।''

मामला जिला अधिकारियों के ध्यान में उस वक्त सामने आया जब उन्हें घटना की सूचना दी गई और उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए स्कूल का दौरा किया। 

सोनभद्र के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने मीडिया को बताया, ''मुझे बताया गया कि दूध उपलब्ध नहीं था इसलिए उन्हें अधिकारियों से संतुलित मात्रा में पानी मिलाने का निर्देश मिला। मुझे यह भी बताया जा रहा है कि शिक्षक और दूध लाने के लिए गए थे लेकिन उसी वक्त तस्वीर खींची गई और दूध बांटा गया।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं मामले की जांच कर रहा हूं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: UP: Children Served 1 Litre Milk Diluted In 1 Bucket Water In Mid Day Meal In Sonbhadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे