यूपी CM योगी आदित्यनाथ का दावा, कहा-मंदिर सिर्फ 'हम' ही बनाएंगे

By भाषा | Updated: December 23, 2018 19:00 IST2018-12-23T19:00:40+5:302018-12-23T19:00:40+5:30

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘जो लोग राम और कृष्ण को मिथक मानते रहे हैं उन लोगों द्वारा जनेऊ दिखाकर और गोत्र बताकर भरमाने का प्रयास किया जा रहा है।’’ 

UP Chief Yogi Adityanath says, temple will only made by 'we' | यूपी CM योगी आदित्यनाथ का दावा, कहा-मंदिर सिर्फ 'हम' ही बनाएंगे

यूपी CM योगी आदित्यनाथ का दावा, कहा-मंदिर सिर्फ 'हम' ही बनाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू संस्कृति को भारत की एकमात्र संस्कृति करार देते हुए रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सिर्फ ‘हम‘ ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कर पाएगा।

योगी ने यहां आयोजित ‘युवा कुम्भ’ को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत एक राष्ट्र है, उसकी एक ही संस्कृति है। भारत की एक सोच है। यहां पर भाषाएं, जाति, क्षेत्र, खान-पान, रंगरूप, बोली भाषा अलग-अलग हो सकती है। भारत राजनीतिक रूप से भले ही अलग-अलग रहा हो, लेकिन उसकी एक संस्कृति है, जो हिन्दू संस्कृति के रूप में जानी जाती है। इस पर हम सबको गर्व होना चाहिये।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यहां कुछ लोग रामजन्मभूमि के बारे में बोल रहे थे। मित्रों, यह कार्य जो भी करेगा, जब भी करेगा, यह कार्य हम ही करेंगे, कोई दूसरा नहीं कर पाएगा।’’ 

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘जो लोग राम और कृष्ण को मिथक मानते रहे हैं उन लोगों द्वारा जनेऊ दिखाकर और गोत्र बताकर भरमाने का प्रयास किया जा रहा है।’’ 

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हम लोग वर्तमान में चल रहे इस अभियान को बहुत नजदीक से समझने का प्रयास करें। कौन वे लोग हैं जो अपनी मातृभूमि और अपनी राष्ट्रमाता के प्रति षड्यंत्र करने में संलिप्त हैं। अगर हम आज इसे समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं तो हमारी इस युवा ऊर्जा के लिये, हमारी इस प्रतिभा के लिये इससे बड़ा दुखदायी अवसर और नहीं होगा।’’ 

योगी ने कहा, ‘‘हमारे पास इस षड्यंत्रों को समझने का अवसर है, जो इस देश में नकारात्मकता का प्रतिनिधित्व करते हुए इस देश को एक बार फिर विखण्डन की तरफ धकेलना का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। यह षड्यंत्र हर स्तर पर रचने की तैयारी होगी लेकिन उसके प्रति सावधान रहना जरूरी है।’’ 

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का भी जिक्र किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 69 हजार शिक्षकों और पुलिस में 50 हजार भर्तियों की कार्यवाही चल रही है जिसे 2019 के प्रारम्भिक माह में ही पूरा कर लिया जाएगा। ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना के जरिये अगले पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। प्रदेश में निवेश के लिये माहौल बनाकर लाखों नौजवानों को सम्मानजनक ढंग से आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

Web Title: UP Chief Yogi Adityanath says, temple will only made by 'we'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे