उप्र: होर्डिंग पर मोहन भागवत की तस्वीरों के इस्तेमाल पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 22, 2021 13:20 IST2021-11-22T13:20:45+5:302021-11-22T13:20:45+5:30

UP: Case registered for use of photos of Mohan Bhagwat on hoardings | उप्र: होर्डिंग पर मोहन भागवत की तस्वीरों के इस्तेमाल पर मामला दर्ज

उप्र: होर्डिंग पर मोहन भागवत की तस्वीरों के इस्तेमाल पर मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 नवंबर अपने होर्डिंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीरों का कथित रूप से इस्तेमाल करने के सिलसिले में जिले की एक विज्ञापन एजेंसी के मालिक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी ब्रजेंद्र कुमार रावत के मुताबिक, एजेंसी के मालिक सत्य प्रकाश रेशु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 505 (1) के तहत रविवार को एक मामला दर्ज किया गया। यह मामला आरएसएस के जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया।

सिंह की शिकायत के बाद पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, यह आरोप लगाया गया था कि एजेंसी का मालिक विज्ञापन के लिए अपने होर्डिंग में भागवत की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा था।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने उससे अपने होर्डिंग से तस्वीरें हटाने को कहा था, लेकिन उसने नहीं किया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Case registered for use of photos of Mohan Bhagwat on hoardings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे