लाइव न्यूज़ :

UP By-Election 2024: योगी-अखिलेश आमने-सामने! मुख्यमंत्री बोले, 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई', अखिलेश ने कहा, 'डरे इंसान की पहचान हैं, उसकी नकारात्मक बातें'

By राजेंद्र कुमार | Updated: November 8, 2024 19:35 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से की। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस को अपने निशाने पर रखते हुए यह कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से कीफिर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया हैअखिलेश यादव ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इस सच्चाई को एनसीआरबी के आंकड़े उजागर कर रहे हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के शुक्रवार से तेजी आ गई। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से की। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस को अपने निशाने पर रखते हुए यह कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

फिर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया है। यहीं बात उन्होंने कुंदरकी और गाजियाबाद की अपनी चुनावी सभाओं में भी दोहराई और शाम होते ही मुख्यमंत्री के इस आरोप का सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने करारा जवाब दे दिया।

उन्होंने कहा कि डरे इंसान की पहचान होती हैं, उसकी नकारात्मक और झूठी बातें। यूपी के सीएम अब यहीं कर रहे हैं। वह अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र चुनावी सभाओं में ना करके अब नकारात्मक बातें कर लोगों को डरा रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सूबी की सभी नौ सीटों पर भाजपा हार रहे हैं।  

इसलिए सीएम योगी ने किया महिलाओं का जिक्र : 

अखिलेश यादव को सपा पर हमलावर होने की कई वजहें हैं। शुक्रवार को जब सीएम योगी ने मीरापुर की जनसभा में सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इनका प्रत्याशी दंगों का सरगना भी तो है, जिनके यहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था, तो उनका इशारा सुम्बुल राणा के पिता कादिर राणा की ओर थी, फिर उन्होंने यह कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। इनके कारनामों को आपने देखा होगा। आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा। ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। 

सीएम योगी अपने इस कथन के ज़रिए लोगों को यह बता रहे थे कि सपा के नेता और उनके नेताओं से प्रदेश की बेटियां डरती हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी के इस कथन की मुख्य वजह सपा को महिलाओं को विरोधी साबित करना था क्योंकि सपा नौ विधानसभा सीटों में से चार पर महिला उम्मीदवारों को उतारकर योगी सरकार को बैकफुट पर ला दिया है, इसलिए सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में महिलाओं का जिक्र किया।

अखिलेश और डिंपल का योगी को जवाब :  चुनावी जनसभाओं में सीएम योगी द्वारा सपा पर साधे गए निशाने की जानकारी होते ही सपा खेमा भी सक्रिय हुआ और सबसे पहले मैनपुरी में सांसद डिंपल यादव ने योगी के कथन पर कहा कि बात यह नहीं है कि बेटियां घबरा जाती हैं। बात यह है कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इस सच्चाई को एनसीआरबी के आंकड़े उजागर कर रहे हैं। 

यह आंकड़े बता रहे हैं कि योगी राज में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है और सीएम योगी जो घबराने वाली बात कर रहे हैं तो वो सपा से घबरा गए हैं। इस वजह से फालतू भाषणबाजी कर रहे हैं, जो मूल मुद्दे हैं उस पर किसी का ध्यान न जाए इसलिए सीएम योगी इस तरह की बातें कर रहे हैं। इसी के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के आरोप का जवाब दिया।

उन्होंने लिखा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें, जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती। अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’, भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’। 

अपने इस कथन को अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए दोहराया और यह भी कहा कि योगी सरकार में खाद की कालाबाजारी हो रही हैं। किसान खाद पाने के लिए परेशान हैं, बेहतर हो कि सीएम योगी खाद की कालाबाजारी रोकने में जुटे। 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथअखिलेश यादवउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल