UP Budget 2024: यूपी के सबसे बड़े बजट में खेती और उद्योग पर रहेगा ज़ोर, सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 8वीं बार पेश करने बजट

By राजेंद्र कुमार | Published: February 4, 2024 08:42 PM2024-02-04T20:42:48+5:302024-02-04T20:42:48+5:30

वित्तीय वर्ष 2024-25 के इस बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है। योगी सरकार के इस बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिल सकती है।

UP Budget 2024: Emphasis will be on agriculture and industry in UP's biggest budget | UP Budget 2024: यूपी के सबसे बड़े बजट में खेती और उद्योग पर रहेगा ज़ोर, सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 8वीं बार पेश करने बजट

UP Budget 2024: यूपी के सबसे बड़े बजट में खेती और उद्योग पर रहेगा ज़ोर, सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 8वीं बार पेश करने बजट

Highlightsइस बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए तक होने का अनुमान बजट में कृषि, पर्यटन, हेल्थ और इन्द्रेस्टी में रोजगार मुहैया कराने पर फोकस होगायोगी सरकार बीते विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश (यूपी) की योगी आदित्यनाथ की सरकार अब तक सबसे बड़ा बजट सोमवार को सदन में पेश करेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के इस बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है। योगी सरकार के इस बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिले सकती है। कहा जा रहा है कि इस बजट के जरिए योगी सरकार बीते विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी, ताकि आगामी  लोकसभा चुनावों में उसका लाभ लिया जा सके। इसके चलते बजट में खेती-किसानी को बढ़ावा देने तथा यूपी में तीन से चार नये औद्योगिक गलियारे बनाने तथा लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए बजट में धन आवंटित किया जाएगा। 

बजट से सधेंगे भाजपा के यह लक्ष्य

सोमवार को बजट पेश करने की तैयारी में जुटे सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में कृषि, पर्यटन, हेल्थ और  इन्द्रेस्टी में रोजगार मुहैया कराने पर फोकस होगा। इस बजट को सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी, इसके बाद इस बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। सुरेश खन्ना का यह भी दावा है कि अब तक के सबसे बड़े इस बजट में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का अक्स भी दिखेगा और इस बजट की तमाम योजनाओं से राज्य की 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य भी सधेगा।

कुल मिलकर योगी सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मिशन 24 के इस लक्ष्य को साधने वाला है। फिलहाल ऐसे बजट को पेश करने की ज़िम्मेदारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार आठवीं बार निभाएंगे। इस बजट को लेकर गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह दावा किया है कि सोमवार को पेश किया जाने वाला यूपी का बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। इस बजट के जरिए सरकार लोगो को रोजगार देने, कल्याणकारी योजनाएं को शुरू करने तथा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को बढ़ाने देने के अपने वादे  को पूरा करेंगी।

बजट में रहेगा इन पर फोकस 
 
सोमवार को पेश किए जाने वाले बजट में प्रयागराज कुंभ की तैयारियां, अयोध्या, काशी व मथुरा जैसे आस्था वाले स्थलों के विकास पर योगी सरकार का फोकस दिखेगा। इसके साथ ही बजट में लखनऊ मेट्रो के विस्तार की योजनाओं के लिए धन आवंटित किए जाने की उम्मीद है। इसी क्रम में योगी सरकार गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज मेट्रो के लिए भी सरकार और बजट दे सकती है।

इसके अलावा इस बजट में गंगा एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए भी सरकार धन आवंटित कर सकती है। महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों की योजनाओं पर भारी भरकम धन आवंटित किए जाने की बात वित्त विभाग के अधिकारी कह रहे हैं। इस अफसरों का कहना है कि बजट में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। सोमवार को इसका खुलासा होगा।

Web Title: UP Budget 2024: Emphasis will be on agriculture and industry in UP's biggest budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे