लाइव न्यूज़ :

यूपी सरकार का बजटः पर्यटन और धार्मिक स्थल पर फोकस, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन सहित 7 शहर बनेंगे 'स्मार्ट'

By भाषा | Updated: February 18, 2020 16:16 IST

बजट में नई योजनाओं के लिए 10, 967 . 87 करोड़ रुपये का प्रावधान है। अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवसंरचना के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है जबकि अयोध्या हवाई अड्डे के लिये 500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देतुलसी स्मारक भवन के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में है।वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ का प्रस्ताव है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विधानसभा में 5, 12, 860. 72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में नई योजनाओं और पर्यटन पर विशेष जोर है। बजट का आकार पिछले साल के बजट से 33, 159 करोड़ रुपये अधिक है, जो 4, 79, 701.10 करोड़ रुपये था।

बजट में नई योजनाओं के लिए 10, 967 . 87 करोड़ रुपये का प्रावधान है। अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवसंरचना के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है जबकि अयोध्या हवाई अड्डे के लिये 500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।

तुलसी स्मारक भवन के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ का प्रस्ताव है, जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 358 करोड़

खन्ना ने कहा कि मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। बजट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 358 करोड़ रुपये, आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये तथा गोरखपुर और अन्य शहरों की मेट्रो के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रस्तावित किए गए हैं।

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में है। यह योगी सरकार का चौथा बजट है। वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होते ही बसपा नेता लालजी वर्मा ने बजट को 'दिशाहीन' करार दिया। इस पर अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सदस्य को बजट पर चर्चा के दौरान बोलने का अवसर मिलेगा। बजट आकलन के अनुसार कुल प्राप्तियां 5, 00, 558 . 53 करोड़ रुपये अनुमानित हैं। कुल व्यय 5, 12, 860 . 72 करोड रूपये अनुमानित है। 

अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 500 करोड़

खन्ना ने कहा कि पर्यटन संवर्धन योजना के तहत मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। तुलसी स्मारक भवन के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 500 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2020—21 के लिये मंगलवार को 5,12,860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट पेश करते हुए जानकारी दी कि बजट में 10,967.80 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं का प्रावधान किया गया है। बजट में धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वहीं अयोध्या हवाई अडडे के लिये 500 करोड़ का प्रस्तावित हैं। वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए बजट में 180 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथबजटलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश