UP Board 10th/12th Results 2018: upmspresults.up.nic.in पर देखें यूपी बोर्ड १०वीं/12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 24, 2018 19:27 IST2018-04-24T19:27:45+5:302018-04-24T19:27:45+5:30
UP Board Exam Results 2018: यूपी बोर्ड की 10वीं (UP High School)/12वीं Intermediate परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल आयेंगे। छात्र परीक्षा परिणाम upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

UP Board 10th/12th Results 2018: upmspresults.up.nic.in पर देखें यूपी बोर्ड १०वीं/12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को
इलाहाबाद, 24 अप्रैल: उत्तर प्रदेश हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा। कक्षा 10 (UP High School Result 2018) और इंटरमीडिएट (UP 12th Result 2018) का रिजल्ट उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmspresults.up.nic.in पर देखे जा सकते हैं। यूपी बोर्ड की हाइस्कूल की परीक्षाएं इस साल 6 फरवरी से 22 फरवरी के बीच हुए थे।
इस बीच 2018 का नया सत्र 16 अप्रैल से शुरू हो चुका है। पिछले साल दोनो 10वीं और 12वी का परीक्षा परिणाम 9 जून को घोषित किया गया था जबकि 2016 में ये परिणाम 16 मई को घोषित किया था।
ये भी पढ़ें: UP Board Results 2018: यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट को सबसे पहले देखने के लिए यहां करें क्लिक
छात्र अपना यूपी बोर्ड के हाइस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम ऐसे चेक कर सकते हैं (UP Board Results 2018):
1. रिजल्ट UP Board की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर लॉगिन करें।
2. इस पेज पर यूपी 10वीं के रिजल्ट वाली लिंक पर क्लिक करें।
3. आपसे आपका रोल नंबर पूछा जाएगा। अपना रोल नंबर डाल कर सब्मिट को क्लिक करें।
4. अगली स्क्रीन पर आपका UP Class 10th result 2018/UP intermediate result 2018 दिखाया जायेगा।
5. रिजल्ट देखने के बाद आपकी मार्कशीट दिखाई जाएगी। आप इसे भविष में इस्तेमाल करने के लिये संभाल कर रख सकते हैं।
छात्र 29 अप्रैल को रिजल्ट देखते समय ये ध्यान रखें कि वो ऑफिशियल वेबसाइट यानी www.upmspresults.up.nic.in पर ही रिजल्ट देखें। चूंकि बड़ी संख्या में छात्र रिजल्ट चेक कर रहे होंगे तो इंटरनेट की स्पीड थोड़ी धीमी हो सकती है। साइट के क्रैश होने की भी संभावना है। लेकिन आप इससे कतई परेशान न हों। थोड़ा इंतज़ार करें। यूपी बोर्ड ने भी सभी छात्रों से वादा किया है कि वो किसी भी टेकनिकल समस्या के निदान के लिए अपनी टीम तैयार रखेगी।