UP Board Result 2018: 10वीं-12वीं के नतीजों पर बोले CM योगी- नकल के बिना शानदार रिजल्ट

By भारती द्विवेदी | Updated: April 29, 2018 13:41 IST2018-04-29T13:41:38+5:302018-04-29T13:41:38+5:30

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 72 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं वहीं 78 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी है।

UP Board Result 2018 declered reactions: Yogi adityanath says good result | UP Board Result 2018: 10वीं-12वीं के नतीजों पर बोले CM योगी- नकल के बिना शानदार रिजल्ट

UP Board Result 2018: 10वीं-12वीं के नतीजों पर बोले CM योगी- नकल के बिना शानदार रिजल्ट

इलाहाबाद, 29 अप्रैल: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने दसवीं में 96 फीसदी नंबर लाकर टॉप किया है। वहीं फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य 466 नंबर के साथ 12वीं के संयुक्त टॉपर बने हैं। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई दी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है- 'मैं बहुत खुश हूं कि अच्छ परिणाम आया है। मैं परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को बधाई देता हूं। इस बार की सभी परीक्षाएं बिना किसी चीटिंग की शिकायत के संपन्न हुई है।'


अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए कहा है- 'यूपी बोर्ड की नक़ल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले हाई स्कूल और इंटर के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देता हूँ एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करूँगा।'


दसवीं में टॉप करने वाली अंजली वर्मा ने रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है- 'परीक्षा में टॉप करके मैं बहुत खुश हूं। मुझे यकीन था कि मैं परीक्षा में अच्छा नंबर लाऊंगी। हमारे स्कूल के टीचरों ने हमें अच्छी तैयारी में मदद की है। मैं इंजीनियर बनना चाहती हूं। मेरे पिता किसान हैं और उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है।'



 

1- छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.inupmsp.edu.inupmspresults.up.nic.in को लॉगइन करें।

2- इसके बाद आपको रिजल्ट के दो लिंक आएंगे। पहला यूपी 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP High School Results 2018) और यूपी बोर्ड 12वीं/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 (UP Intermediate Results 2018)।

3-आपको यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें।  अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।

4- रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (UP 10th Result 2018/ UP High School Result 2018) आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5-रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (Uttar Pradesh Board High School Result 2018) मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

Web Title: UP Board Result 2018 declered reactions: Yogi adityanath says good result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे