यूपी: बिजनौर गंगा में 27 सवार लोगों से भरी नाव पलटी, चार लोग डूबे, दो शव बरामद

By भाषा | Updated: August 25, 2018 00:45 IST2018-08-25T00:45:52+5:302018-08-25T00:45:52+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए बतौर सहायता देने का ऐलान किया है।

UP Bijnor boat carrying them capsized in Ganga 2 Dead | यूपी: बिजनौर गंगा में 27 सवार लोगों से भरी नाव पलटी, चार लोग डूबे, दो शव बरामद

यूपी: बिजनौर गंगा में 27 सवार लोगों से भरी नाव पलटी, चार लोग डूबे, दो शव बरामद

बिजनौर/लखनऊ, 25 अगस्त:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आज गंगा नदी में एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार चार लोगों के डूब मरने की आशंका है। जिला प्रशासन ने दो शव निकाले जाने की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए बतौर सहायता देने का ऐलान किया है।

प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने 'भाषा' को बताया बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के डैबलगढ़ और राजारामपुर गांवों के कुछ लोग पशुओं के लिए चारा लेने के वास्ते नाव पर सवार होकर गंगा नदी के दूसरे किनारे पर जा रहे थे तभी अचानक उनकी नौका पलट गई।

उन्होंने बताया कि नाव पर करीब 25 लोग सवार थे। उनमें से एक शव बरामद कर लिया गया है वहीं तीन अन्य लोग अभी लापता हैं। नाव पर सवार रहे 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।




हालांकि जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने दो शव बरामद होने की पुष्टि की है। उनमें से एक की शिनाख्त नगिनी नामक महिला के रूप में हुई है। दूसरे शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नदी का बहाव अचानक तेज होने के कारण नाव पलट गई।

राय ने बताया कि बिजनौर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पीएसी की बाढ़ टीम भी वहां है और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की एक टीम को गाजियाबाद से भेजा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रूपय की मदद का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्य मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए हैं।

Web Title: UP Bijnor boat carrying them capsized in Ganga 2 Dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे