UP Assembly Monsoon Session 2024 Live: यूपी विधानसभा में मानसून सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने बिजली की समस्या, बाढ़, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. सदन में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय की अगुवाई में सपा विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आ गए. विधायकों ने सरकार पर हर मोर्चे पर असफल रहने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. उनके हाथ में बेरोजगारों को रोजगार दो, जनता त्रस्त पुलिस मस्त, सरकार विफल, बढ़े दाम वापस लो जैसे नारे लिखी तख्तियां थी.
भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग अपनी पीठ पर एक पोस्टर चिपकाकर आए थे, जिस पर लिखा था कि भदोही विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित महायोजना को जनहित में रद्द किया जाए. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा इन मुद्दों पर बाद में चर्चा कराए जाने की बात कहे जाने पर सपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया.
ऐसे खत्म हुआ हंगामा
सोमवार को विधानसभा में जैसे ही कार्यवाही शौरी हुई तो नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाने ने अपने स्थान पर खड़े होकर बाढ़, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिजली की समस्या जैसे मुद्दों का जिक्र कर इन मुद्दों पर चर्चा कराए जाने का जिक्र किया. नेता प्रतिपक्ष के यह कहते ही सपा के विधायक वेल में आ गए और बाढ़, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिजली की समस्या जैसे मुद्दों पर चर्चा कराए जाने की मांग करने लगे.
प्रश्नकाल में अचानक हुए विपक्ष के इस विरोध से सदन का माहौल गरमा गया. भाजपा सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े हो गए और नारे लगाने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वेल में आ गए सपा विधायकों को अपनी सीटों पर लौटने की लिए कहा, लेकिन सपा विधायकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. वह नारेबाजी करते हुए अपने साथ लायी तख्तियों को लहराते हुए विरोध जताते रहे.
करीब आधे घंटे तक सदन में हंगामा होता रहा. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा विधायकों के इस आचरण को अनुचित माना और सपा विधायकों को हिदायत दी. फिर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि उन्होने जिन मुद्दों का जिक्र किया है, हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है, आप ऐसा करेंगे और हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सरकार जवाब देने के लिए तैयार है. विधानसभा अध्यक्ष के इस कथन के बाद सपा के विधायक वेल से अपनी सीटों पर लौट गए और सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ.
सदन में यह भी हुआ
सोमवार को विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया. माता प्रसाद को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का फैसला रविवार को किया गया था. सोमवार को उन्हे नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके बाद सीएम योगी ने सदन में अपने मंत्रिमंडल के चार नए मंत्रियों ओपी राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का सदन में परिचय कराया.