"गुंडों और माफियाओं का संगठित गिरोह है सपा", यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक बोले- 2017 और 2019 जैसा होगा हाल
By आजाद खान | Updated: December 11, 2021 17:30 IST2021-12-11T17:28:31+5:302021-12-11T17:30:46+5:30
यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव और उनके पार्टी पर सवाल उठाया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को गुंडों और माफियाओं को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताया है।

"गुंडों और माफियाओं का संगठित गिरोह है सपा", यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक बोले- 2017 और 2019 जैसा होगा हाल
भारत: उत्तर प्रदेश में चुनाव के माहौल को देखते हुए नेताओं के आरोप प्रति आरोप और बयानबाजी शुरु हो गए हैं। ऐसे में यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने प्रयागराज में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी गुंडों और माफियाओं को बढ़ावा देती है। मंत्री जी ने समाजवादी पार्टी को गुंडों और बदमाशों का गिरोह करार देते हुए अखिलेश पर किसी भी हालात में सत्ता पाने का आरोप लगाया है। बता दें कि मंत्री जी अपनी इसी तरह के बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
क्या है मंत्री बृजेश पाठक का दावा
मंत्री बृजेश पाठक ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी समाजवादी पार्टी की हालत 2017 और 2019 के चुनाव की तरह ही होगी। जिस तरह पार्टी को दोनों चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था, उसी तरह इस बार भी उनका पत्ता साफ हो जाएगा। बता दें कि मंत्री जी भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित एक युवोत्थान कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने सपा अध्यक्ष पर हमला बोला और राज्या के युवाओं से राष्ट्रवादी पार्टी से जुड़ने की अपील भी की है।
भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली पार्टी है बीजेपी: मंत्री बृजेश पाठक
नेता के मुताबिक, बीजेपी एक राष्ट्रवादी पार्टी है और पार्टी का ही यह योगदान है कि अयोध्या में सैकड़ों साल बाद मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंत्री जी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अब यह जनता तय करेगी की उसे एक राष्ट्रवादी पार्टी चाहिए या गुंडों और माफियाओं को बढ़ावा देने वाली समाजवादी पार्टी चाहिए।