यूपी: बरेली में दर्दनाक हादसा, एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत और 4 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

By भाषा | Updated: October 31, 2019 01:28 IST2019-10-31T01:28:01+5:302019-10-31T01:28:01+5:30

बरेली के एसपी देहात ने बताया कि घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा बरेली में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया जिसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

UP: accident in Barely, 8 people killed and 4 injured in accident, CM Yogi mourns | यूपी: बरेली में दर्दनाक हादसा, एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत और 4 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

यूपी: बरेली में दर्दनाक हादसा, एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत और 4 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

जिले के थाना भुता क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक ट्रक ने मोटरसाइकिल और एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

बरेली देहात के पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि जिले के थाना भुता क्षेत्र अंतर्गत देर शाम बीसलपुर से बरेली की ओर जा रहे एक ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर एक कार को टक्कर मार दी जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में कार सवार शमा (22), सीवा (28), हुसैन नामक बच्चा (छह माह), रहमत बी (40), इस्मा (10), अजमत (42),तथा वैन ड्राइवर यूनुस (25) शामिल है। इसके अलावा मोटरसाइकिल सवार रिचा (27) भी मृतकों में शामिल है । दुर्घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं।

बरेली के एसपी देहात ने बताया कि घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा बरेली में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया जिसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। उधर, लखनऊ में एक बयान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। 

Web Title: UP: accident in Barely, 8 people killed and 4 injured in accident, CM Yogi mourns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे