उप्र: एक कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता और बेटे की मौत, मां घायल
By भाषा | Updated: March 17, 2021 11:58 IST2021-03-17T11:58:35+5:302021-03-17T11:58:35+5:30

उप्र: एक कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता और बेटे की मौत, मां घायल
मुजफ्फरनगर (उप्र), 17 मार्च उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में तेज रफ्तार से जा रही एक कार के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से उस पर सवार एक व्यक्ति तथा उसके छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी घायल हो गई है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा मंगलवार की शाम जिले के बेहरा सादात गांव के पास बिजनौर रोड पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू (30) और यश के तौर पर हुई है। हादसे में घायल रमा देवी (26) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।