लाइव न्यूज़ :

टीका जब तक कोविड के प्रभाव को “पूरी तरह खत्म” नहीं करता, मास्क अनिवार्य : एम्मॉन

By भाषा | Updated: April 16, 2021 19:09 IST

Open in App

(सुदीप्तो चौधरी)

कोलकाता, 16 अप्रैल यूरोपीय रोग नियंत्रण केंद्र (ईसीडीसी) की निदेशक एंड्रिया एम्मॉन का कहना है कि टीका जब तक सार्स-सीओवी2 और उसके ज्ञात स्वरूपों के प्रभाव को “पूरी तरह खत्म” नहीं करता तब तक भौतिक दूरी और मास्क लगाने जैसे गैर औषधीय उपाय (एनपीआई) का सख्त अनुपालन अनिवार्य है।

जर्मन फिजिशियन ने कहा कि अगर एनपीआई को और सुदृढ़ व सख्त नहीं किया गया तो कोविड-19 संबंधी मामलों और मौत में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा सकता है। भारत में शुक्रवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 2.17 लाख मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 पहुंच गई।

एम्मॉन ने म्यूनिख से ईमेल पर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, “महामारी की स्थिति में एनपीआई का प्रभावी क्रियान्वयन लगातार बढ़ रहे सार्स-सीओवी2 और उसके ज्ञात स्वरूपों के खिलाफ प्रतिक्रिया में आवश्यक है। इसे तब तक जारी रखना चाहिए जब तक टीका आम लोगों और स्वास्थ्य सेवाओं पर इसके दुष्प्रभावों को पूरी तरह खत्म करने में कारगर नहीं होता।”

ईसीडीसी द्वारा यूरोपीय संघ (ईयू) यूरोपीय आर्थिक क्षेत्रों (ईईए) में किये गए एक अध्ययन का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, “जब तक सामाजिक दूरी का पालन जैसे एनपीआई को आगामी महीनों में अनुपालन के लिहाज से मजबूत नहीं किया जाएगा तो बड़ी संख्या में मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि का पूर्वानुमान व्यक्त किया जा सकता है।”

एनपीआई को सामुदायिक शमन रणनीति के तौर पर भी जाना जाता है जिसमें वो कार्रवाई आती हैं जो महामारी के प्रकोप को धीमा करने में इस्तेमाल होती हैं- यह टीकाकरण और दवाओं के इस्तेमाल से इतर है। वैज्ञानिकों का मानना है कि जब तक टीके उपलब्ध न हों तब तक महामारी को रोकने में एनपीआई सबसे अच्छा तरीका है।

एम्मॉन ने कहा, “जब तक बड़ी आबादी का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक हमें गैर औषधीय उपायों (शारीरिक दूरी, फेस मास्क, हाथों की स्वच्छता) को बरकरार रखने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि सामूहिक टीकाकरण ही इससे उबरने का एक उपाय है।

उनके मुताबिक प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण से अस्पताल, आईसीयू में भर्ती होने के मामलों और मौतों को कम किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत अधिक खबरें

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य