गुजरात के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश; न्यूनतम तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान

By भाषा | Updated: December 28, 2021 14:58 IST2021-12-28T14:58:01+5:302021-12-28T14:58:01+5:30

Unseasonal rains lashed parts of Gujarat; Forecast of drop in minimum temperature | गुजरात के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश; न्यूनतम तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान

गुजरात के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश; न्यूनतम तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान

अहमदाबाद, 28 दिसंबर अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों सहित गुजरात के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश के बीच मौसम विभाग ने बुधवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य आपदा संचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि बनासकांठा, साबरकांठा, कच्छ, अरावली, पाटन, गांधीनगर, अहमदाबाद और मेहसाणा जिलों में कम से कम 32 तालुकाओं में सोमवार रात बारिश हुई।

एसईओसी ने कहा कि बनासकांठा और साबरकांठा जिलों के कांकराज और पोसीना तालुकाओं में मध्य रात्रि में सबसे अधिक क्रमश: 21 मिमी और 12 मिमी बारिश हुई।

बेमौसम बारिश किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है, जो अपनी खड़ी फसल को नुकसान होने से चिंतित हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दाहोद, पंचमहल, महिसागर और अरावली जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है और इसके बाद शुष्क मौसम रहेगा।

मौसम विभाग ने कहा कि कच्छ, राजकोट और पोरबंदर जिलों में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।

आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य में बुधवार से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unseasonal rains lashed parts of Gujarat; Forecast of drop in minimum temperature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे