उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला

By भाषा | Published: December 8, 2019 06:03 AM2019-12-08T06:03:40+5:302019-12-08T06:17:46+5:30

श्रीनिवास ने कहा, “हम राज्य और केंद्र सरकार से आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं।”

Unnao took out a candle procession to bring justice to the rape victim's family | उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला

उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला

Highlights भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को यहाँ मोमबत्ती जुलूस निकाला। युउसने कहा, “उन्नाव और हैदराबाद की घटनाओं से पूरे देश में भय का वातावरण छाया हुआ है जिसके कारण महिलाएं डर के साए में जी रही हैं।” 

 भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को यहाँ मोमबत्ती जुलूस निकाला। युवा कांग्रेस ने असम भवन से उत्तर प्रदेश भवन तक जुलूस निकाला और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) के सदस्यों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर रायसीना रोड से जंतर मंतर तक जुलूस निकाला।

युवा कांग्रेस के जुलूस का नेतृत्व उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने किया और उसमें कई युवा प्रदर्शनकारियों ने हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया, “देश में हमारी बेटियों और बहनों के बलात्कार और हत्या की बढ़ती हुई घटनाएं यह दिखाती हैं की वर्तमान सरकार देश की महिलाओं को न्यूनतम आवश्यक सुरक्षा दिलाने में नाकाम रही है।”

श्रीनिवास ने कहा, “हम राज्य और केंद्र सरकार से आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं।” एनएसयूआई ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। उसने कहा, “उन्नाव और हैदराबाद की घटनाओं से पूरे देश में भय का वातावरण छाया हुआ है जिसके कारण महिलाएं डर के साए में जी रही हैं।” 

Web Title: Unnao took out a candle procession to bring justice to the rape victim's family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे