उन्नाव गैंगरेप केस: कोर्ट ने CBI से पीड़िता, उसके परिवार और गवाहों की सुरक्षा की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Published: August 6, 2019 03:00 PM2019-08-06T15:00:16+5:302019-08-06T15:00:16+5:30

बता दें कि सेंगर पर 2017 में उन्नाव स्थित अपने आवास पर पीड़िता से बलात्कार करने का आरोप है जो उस वक्त नाबालिग थी। सोमवार को सेंगर और उनकी सहयोगी शशि सिंह को न्यायाधीश के एक फैसले का अनुपालन करते हुए अदालत के समक्ष पेश किया गया था।

Unnao gang rape case: Court asks CBI to report status on the safety of the victim, her family and witnesses | उन्नाव गैंगरेप केस: कोर्ट ने CBI से पीड़िता, उसके परिवार और गवाहों की सुरक्षा की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

उन्नाव गैंगरेप केस: कोर्ट ने CBI से पीड़िता, उसके परिवार और गवाहों की सुरक्षा की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई से उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़िता, उसके परिवार और मामले के गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर मंगलवार को स्थिति रिपोर्ट मांगी। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने बेहतर इलाज के लिए सोमवार रात दिल्ली लाई गई गंभीर रूप से घायल पीड़िता और उसके साथ आए परिवार के सदस्यों के ठहरने के लिए प्रबंधों पर भी रिपोर्ट मांगी।

अदालत उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप इस मामले में रोजाना के आधार पर सुनवाई कर रही है। इसने उन्नाव बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी एवं भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से यहां की तिहाड़ जेल में लाने का सोमवार को निर्देश दिया था। बता दें कि सेंगर पर 2017 में उन्नाव स्थित अपने आवास पर पीड़िता से बलात्कार करने का आरोप है जो उस वक्त नाबालिग थी।

सोमवार को सेंगर और उनकी सहयोगी शशि सिंह को न्यायाधीश के एक फैसले का अनुपालन करते हुए अदालत के समक्ष पेश किया गया था। अदालत ने सिंह को भी तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया। सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता को विधायक के आवास पर चलने के लिए कथित तौर पर फुसलाया था।

उच्चतम न्यायालय ने इस मामले को दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करते हुये इसकी रोजाना के आधार पर सुनवाई करने और 45 दिन के भीतर इसे पूरा करने का पिछले हफ्ते निर्देश दिया था। 

Web Title: Unnao gang rape case: Court asks CBI to report status on the safety of the victim, her family and witnesses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे