पठानकोट में सेना की छावनी के बाहर अज्ञात लोगों ने फेंका हथगोला

By भाषा | Updated: November 22, 2021 14:39 IST2021-11-22T14:39:24+5:302021-11-22T14:39:24+5:30

Unknown people threw grenades outside the army cantonment in Pathankot | पठानकोट में सेना की छावनी के बाहर अज्ञात लोगों ने फेंका हथगोला

पठानकोट में सेना की छावनी के बाहर अज्ञात लोगों ने फेंका हथगोला

पठानकोट (पंजाब), 22 नवंबर पंजाब के पठानकोट में सेना की छावनी के प्रवेश द्वार के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए हथगोले में विस्फोट होने पर अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि विस्फोट रविवार देर रात को छावनी के त्रिवेणी द्वार के बाहर हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने छावनी के सामने ग्रेनेड फेंका। इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है।

पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।’’

एसएसपी ने बताया कि मौके से हथगोले के कुछ अवशेष बरामद हुए हैं। फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित कर लिए हैं। विस्फोट के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया। पठानकोट के आसपास कई नाकों पर वाहनों की जांच की जा रही है।

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के लिए अमृतसर सीमा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की सोमवार को और जालंधर क्षेत्र के अधिकारियों की मंगलवार को एक बैठक बुलाई है।

पठानकोट वायुसेना अड्डे पर पांच साल पहले आतंकवादियों ने हमला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unknown people threw grenades outside the army cantonment in Pathankot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे