शिरडी मंदिर के बाहर लगे ‘‘उचित परिधान पहनने’’ संबंधी बोर्डों को अज्ञात लोगों ने किया काला

By भाषा | Updated: January 8, 2021 00:50 IST2021-01-08T00:50:08+5:302021-01-08T00:50:08+5:30

Unknown people blackened the boards wearing "proper clothing" outside the Shirdi temple | शिरडी मंदिर के बाहर लगे ‘‘उचित परिधान पहनने’’ संबंधी बोर्डों को अज्ञात लोगों ने किया काला

शिरडी मंदिर के बाहर लगे ‘‘उचित परिधान पहनने’’ संबंधी बोर्डों को अज्ञात लोगों ने किया काला

पुणे, सात जनवरी महाराष्ट्र के शिरडी में अज्ञात लोगों ने साईबाबा मंदिर के बाहर लगे उन नोटिस बोर्ड को बृहस्पतिवार को काला कर दिया, जिनमें श्रद्धालुओं को उचित परिधान पहनकर मंदिर में आने को कहा गया है।

नागरिक अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने हाल में चेतावनी दी थी कि यदि इन बोर्ड को हटाया नहीं गया, तो वह और उनके साथी स्वयं उन्हें हटा देंगे।

अहमदनगर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने कहा कि कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को बोर्डों पर काला रंग पोत दिया।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।

शिरडी स्थित प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन करने वाले साईबाबा मंदिर न्यास ने हाल में बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वे ‘‘सभ्य’’ और ‘‘भारतीय संस्कृति के अनुरूप’’ परिधान पहनकर परिसर में प्रवेश करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unknown people blackened the boards wearing "proper clothing" outside the Shirdi temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे