महिला ग्राम प्रधानों को गांवों के चौमुखी विकास के लिए प्रशिक्षित करें विश्वविद्यालय : राज्यपाल

By भाषा | Updated: June 8, 2021 17:17 IST2021-06-08T17:17:04+5:302021-06-08T17:17:04+5:30

Universities should train women village heads for all-round development of villages: Governor | महिला ग्राम प्रधानों को गांवों के चौमुखी विकास के लिए प्रशिक्षित करें विश्वविद्यालय : राज्यपाल

महिला ग्राम प्रधानों को गांवों के चौमुखी विकास के लिए प्रशिक्षित करें विश्वविद्यालय : राज्यपाल

लखनऊ, आठ जून उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को विश्‍वविद्यालयों को महिला ग्राम प्रधानों को गांवों के चौमुखी विकास के लिए प्रशिक्षण की जिम्‍मेदारी सौंपते हुए कहा कि ''अभी तक जो महिलाएं केवल घर का काम करती थीं, अब वे ग्राम प्रधान बनी हैं, इसलिए ग्राम सभा से जुड़े समस्त विकास कार्यों की जानकारी उन्हें देने के लिये विश्वविद्यालय अपने महिला अध्ययन केंद्रो के माध्यम से प्रशिक्षण दें ताकि वे अपनी ग्राम सभा के प्राथमिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ कर सकें।

राजभवन से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली तथा बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में महिला प्रधान निर्वाचित हुईं हैं, उन्हें विश्वविद्यालय से जोड़ें तथा प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की उन्हें जानकारी देकर ग्राम सभा के विभिन्न कार्यों जैसे टीकाकरण, शिक्षा, पोषण, स्वावलंबन और स्वच्छता के लिये प्रेरित करें ताकि वे अपनी ग्राम सभा का चौमुखी विकास कर सकें।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण मिलने से नवनिर्वाचित महिला प्रधान सरकारी योजनाओं का लाभ अपनी ग्राम सभा में लोगों को दिला सकेंगी और इसके साथ ही अपनी ग्राम सभा को क्षयरोग एवं कुपोषण मुक्त करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगी। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय महिलाओं को केवल कृषि कार्यों की ही जानकारी देते हैं, उन्हें कृषि के साथ-साथ ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं तथा योजनाओं की भी जानकारी दें ताकि वे अपने गांव में उन्हें लागू कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Universities should train women village heads for all-round development of villages: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे