प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगे अनोखे पोस्टर, मांगी बेटियों की सुरक्षा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 13, 2019 05:50 IST2019-06-13T05:50:13+5:302019-06-13T05:50:13+5:30

वाराणसी में महिलाओं ने अपने घर के दरवाजे पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर पोस्टर लगाए हैं, जिस पर लिखा है, ‘सरकार सुरक्षा दें, क्योंकि… घर में बेटियां हैं।’

Unique posters engaged in Prime Minister Modi's parliamentary field, protection of sought daughters | प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगे अनोखे पोस्टर, मांगी बेटियों की सुरक्षा

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगे अनोखे पोस्टर, मांगी बेटियों की सुरक्षा

Highlights इतना ही नहीं ये पोस्टर खुद महिलाओं ने ही जगह जगह चिपकाए भी हैं।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कांड के बाद महिलाओं ने अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए यह मुहिम चलाया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अनोखे पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों के जरिए  बेटियों की सुरक्षा गुहार लगाई है। वाराणसी में महिलाओं ने अपने घर के दरवाजे पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर पोस्टर लगाए हैं, जिस पर लिखा है, ‘सरकार सुरक्षा दें, क्योंकि… घर में बेटियां हैं।’ 

इतना ही नहीं ये पोस्टर खुद महिलाओं ने ही जगह जगह चिपकाए भी हैं। दरअसल  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कांड के बाद महिलाओं ने अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए यह मुहिम चलाया है और बेटियों की सुरक्षा की मांग की है।

हाल ही में यूपी के अलीगढ़ में एक ढाई साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ कथित तौर पर रेप करने के बाद हत्या का मामला सामने आया था। साथ ही हाल ही में उत्तर प्रदेश के ही कुशीनगर, हमीरपुर, कानपुर और मेरठ सहित कई अन्य जगहों से भी नाबालिगों के साथ कथित बलात्कार की घटनाएं सामने आयी है।

कुशीनगर में 12 साल की बच्ची को घर से उठाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। कानपुर में एक शिक्षक ने 15 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। महिलाओं ने शांति अपनाते हुए पोस्टर लगा कर हर एक बेटी के लिए न्याय की मांग की है। वाराणसी से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं। ऐसे में मोदी के संसदीय क्षेत्र में ये पोस्टर लगाए  गए हैं।

Web Title: Unique posters engaged in Prime Minister Modi's parliamentary field, protection of sought daughters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे