केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावितों के लिए 22.5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा

By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:35 IST2021-11-23T19:35:26+5:302021-11-23T19:35:26+5:30

Union Power Minister handed over a check of Rs 22.5 crore to the disaster affected of Uttarakhand | केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावितों के लिए 22.5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावितों के लिए 22.5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा

देहरादून, 23 नवंबर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए 22.5 करोड़ रुपये का चेक प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत को सौंपा।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, यह धन निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के सात ऊर्जा उपक्रमों के सौजन्य से एकत्र किया किया गया।

नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यहां से वर्चुअल रूप से भाग लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मदद के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि अक्टूबर में अतिवृष्टि से प्रदेश को काफी नुकसान हुआ था जिससे निपटने में केंद्र का पूरा सहयोग मिला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से मिले तीन हेलीकॉप्टरों की मदद से 500 से अधिक लोगों की जान बचाई गई।

उत्तराखंड में 17 से 19 अक्टूबर तक लगातार बारिश के कारण दर्जनों मकान, सड़कें और पुल ढह गए तथा कई जग​ह भूस्खलन हुआ जिनमें 70 से अधिक लोगों की जान चली गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Power Minister handed over a check of Rs 22.5 crore to the disaster affected of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे