‘चिंतन शिविरों’ में शामिल होने के लिए कार साझा कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Published: October 26, 2021 09:47 PM2021-10-26T21:47:26+5:302021-10-26T21:47:26+5:30

Union ministers sharing cars to attend 'chintan camps' | ‘चिंतन शिविरों’ में शामिल होने के लिए कार साझा कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री

‘चिंतन शिविरों’ में शामिल होने के लिए कार साझा कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर एक अनूठे प्रयोग के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठकों में जाने के लिए मंत्री कार साझा (कारपुलिंग) कर रहे हैं। इन बैठकों को ‘‘चिंतन शिविर’’ का नाम दिया गया है और इसका उद्देश्य दक्षता, सेवा और प्रशासन में सुधार करना है।

यह जानकारी मंगलवार को सूत्रों ने दी।

उन्होंने बताया कि ऐसी तीन बैठकें दक्षता, समय प्रबंधन, परियोजना और नीति केंद्रित क्रियान्वयन और हितधारकों के साथ बेहतर संबंध विकसित करने को लेकर हो चुकी है। चौथी बैठक मंगलवार को हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार साझा करने के प्रयोग की शुरुआत तीसरी बैठक में हुई।

सूत्रों ने बताया कि एक कार एक केंद्रीय मंत्री और दो राज्यमंत्री साझा करते हैं और संभवत: तीनों मंत्री अलग-अलग मंत्रालयों के होते हैं।

ऐसा करने के पीछे उद्देश्य यह है कि मंत्रियों के बीच संवाद बढ़ाना है। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न राज्यमंत्री एक केंद्रीय मंत्री के साथ एक ही गाड़ी में ‘‘चिंतन शिविर’’ में शामिल होने जाते हैं।

पिछले ‘‘चिंतन शिविर’’ में केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मांडविया, पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह तोमर और हरदीप सिंह पुरी ने प्रस्तुति दी थी।

इन प्रस्तुतियों के बाद विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर मुक्त चर्चा हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुझाव दिए।

चौथी बैठक में दो केंद्रीय मंत्री शासन से जुड़े सामन्य विषयों और मंत्रियों से संबंधित दैनंदिन मामलों पर प्रस्तुती दे सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union ministers sharing cars to attend 'chintan camps'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे