केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया जाये :राकेश टिकैत

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:11 IST2021-11-22T22:11:26+5:302021-11-22T22:11:26+5:30

Union Minister of State for Home Ajay Mishra should be arrested: Rakesh Tikait | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया जाये :राकेश टिकैत

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया जाये :राकेश टिकैत

लखनऊ, 22 नवंबर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' को लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों की मौत के मामले में गिरफ्तार करने की मांग की और उनकी तुलना एक "आतंकवादी" से की ।

यहां इको-गार्डन में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा, "..... अगर कश्मीर के आतंकवादियों को आगरा जेल में बंद किया जा सकता है, तो किसानों का हत्यारा भी आतंकवादी है और उसे भी आगरा जेल जाना चाहिए।"उन्होंने कहा कि "टेनी की गिरफ्तारी हमारे मुख्य मुद्दों में से एक है"।

अगले कुछ दिनों में लखीमपुर खीरी जिले में एक चीनी मिल के प्रस्तावित उद्घाटन का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा, ''अगर टेनी (अजय मिश्रा) चीनी मिल का उद्घाटन करने आते हैं, तो उस चीनी मिल में कोई गन्ना नहीं ले जाया जाएगा । बल्कि किसान गन्ना जिलाधिकारी के कार्यालय ले जायेंगे, चाहे उन्हें कितना भी नुकसान हो।"

उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर के बाद वह तीन दिन लखीमपुर खीरी में रहेंगे, तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलेंगे और उन किसानों से भी मिलेंगे जो जेल में बंद हैं ।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को उस समय हिंसा भड़क उठी थी, जब किसान, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अजय मिश्रा के पैतृक घर जाने का विरोध कर रहे थे । इसके बाद हुई हिंसा में चार आंदोलनकारी किसानों को एक वाहन ने कुचल दिया, जबकि एक पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित चार अन्य की भी मौत हो गई।

इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister of State for Home Ajay Mishra should be arrested: Rakesh Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे