केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी 'भारत माता की जय' नहीं बोलने पर भड़की, बोलीं- "जिन्हें 'भारत माता' के नारे से परेशानी है, वो घर जा सकते हैं"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2024 10:12 AM2024-02-04T10:12:09+5:302024-02-04T10:15:41+5:30

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को केरल के कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन में दर्शकों के एक वर्ग पर "भारत माता की जय" का नारा नहीं लगाने पर गहरी नाराजगी जताई है।

Union Minister Meenakshi Lekhi got angry at not chanting 'Bharat Mata ki Jai', said - "Those who have problem with the slogan of 'Bharat Mata' can go home" | केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी 'भारत माता की जय' नहीं बोलने पर भड़की, बोलीं- "जिन्हें 'भारत माता' के नारे से परेशानी है, वो घर जा सकते हैं"

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी केरल में 'भारत माता की जय' का नारा नहीं लगाने पर भड़कींनारा न लगाने वालों से मीनाक्षी लेखी ने पूछा कि क्या 'भारत' उनकी मां नहीं हैं?उन्होंने बेहद गुस्से में कहा कि भारत माता का नारा नहीं लगाने वाले कार्यक्रम स्थल से जा सकते हैं

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को केरल के कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन में दर्शकों के एक वर्ग पर "भारत माता की जय" का नारा नहीं लगाने पर गहरी नाराजगी जताई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस बात से नाराज भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने नारा न लगाने वालों से पूछा कि क्या 'भारत' उनकी मां नहीं हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद एक महिला को सुझाव दिया कि जो भारत माता का नारा नहीं लगाना चाहते हैं, वो कार्यक्रम स्थल से जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री लेखी ने जिस सम्मेलन में हिस्सा लिया था, उसका आयोजन कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में अपने भाषण का समापन करते हुए जब भाजपा नेता लेखी ने "भारत माता की जय" का नारा लगाया और दर्शकों से इसे दोहराने के लिए कहा। चूंकि दर्शकों की प्रतिक्रिया उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी। इसलिए उन्होंने पूछा कि क्या भारत उनका घर नहीं है।

केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा, "क्या भारत केवल मेरी मां है या आपकी भी भी मां है? मुझे बताओ क्या इसमें कोई संदेह है?"

इतना कहने के बाद उन्होंने फिर से भारत माता की जय का नारा दोहराया लेकिन दर्शकों की ओरे से बेहद खराब प्रतिक्रिया आयी। लेखी ने दर्शकों में से एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, "पीली पोशाक वाली महिला खड़ी हो सकती है। बगल की तरफ मत देखें। मैं आपसे इसी तरह बात करने जा रही हूं। मैं आपसे एक सीधा सा सवाल पूछने जा रही हूं। क्या भारत तुम्हारी माता नहीं हैं? आखिर ऐसा रवैया क्यों है?”

अपनी नाराजगी जाहिर करने के बाद मीनाक्षाी लेखी ने फिर से भारत माता की जय का नारा लगाया लेकिन वो महिला खामोश खड़ी रही औऱ उनके नारे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी

मीनाक्षी लेखी ने कहा, "अहर तुम्हें यह नारा लगाने से परेशानी है या तुम नारा नहीं लगाना चाहती तो मुझे लगता है कि तुम्हें घर छोड़ देना चाहिए।"

इसके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिसे अपने देश पर गर्व नहीं है और जिसे भारत माता के बारे में बोलना शर्मनाक लगता है। उसे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है।

Web Title: Union Minister Meenakshi Lekhi got angry at not chanting 'Bharat Mata ki Jai', said - "Those who have problem with the slogan of 'Bharat Mata' can go home"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे