केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर लगाया आर्थिक तौर पर दिवालिया हो जाने का आरोप, कहा-सीएम नीतीश केवल लोगों में फैला रहे है झूठ

By एस पी सिन्हा | Updated: February 26, 2023 17:29 IST2023-02-26T17:19:52+5:302023-02-26T17:29:57+5:30

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार की मदद कर रही है फिर भी पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्र सरकार को गाली दी जा रही है। बिहार सरकार पर कहावत सही बैठ रही है कि माल महाराज का, मिर्जा खेले होली।

Union Minister Giriraj Singh accused the Bihar government of being financially bankrupt | केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर लगाया आर्थिक तौर पर दिवालिया हो जाने का आरोप, कहा-सीएम नीतीश केवल लोगों में फैला रहे है झूठ

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकेन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनके अनुसार, बिहार सरकार आर्थिक तौर पर दिवालिया हो गया है। अपने बयान में उन्होंने सीएम नीतीश और उनकी नीतियों पर जमकर निशाना साधा है।

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद ज्यादा सक्रिये हुए भाजपा नेताओं ने महागठबंधन पर हमला तेज कर दिया है। इसी कड़ी में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। 

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि राज्य के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री एनडीए से अलग होने के बाद बिहार को केंद्र से पैसे ना देने का आरोप लगाते रहते हैं। जबकि हकीकत है कि बिहार आज आर्थिक बदहाली में चल रहा है। 

गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप

इस पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने है कहा कि नीतीश कुमार की सरकार झूठ बोलकर लोगों में भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर पैसा नहीं दे तो बिहार के अधिकारियों और नेताओं की गाड़ी का डीजल तक खत्म हो जाएगा।

इस पर उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है। नीतीश कुमार सिर्फ अपनी सरकार को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में 31 करोड़ से अधिक पैसा केन्द्र सरकार ने दिया है ऐसे में 13646 भूमिहीनों को अभी तक जमीन नहीं दिया गया है। 

बिहार सरकार ने डेढ़ लाख आवेदकों का आवंटन अभी तक विभाग में अटका कर रखा है। नीतीश कुमार अपनी गद्दी को बचाने में लगे हुए हैं। 

केंद्र द्वारा बिहार की मदद करने पर भी पीएम मोदी को दी जा रही गाली- गिरिराज सिंह 

मामले में बोलते हुए गिरिराज सिंह ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार बिहार की मदद कर रही है फिर भी पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्र सरकार को गाली दी जा रही है। बिहार सरकार पर कहावत सही बैठ रही है कि माल महाराज का, मिर्जा खेले होली। उनके अनुसार, 1 लाख 66 हजार करोड़ रुपए भारत सरकार ने बिहार को आठ साल में दिया है। 

इस कारण से बिहार आज आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है- गिरिराज सिंह 

गिरिराज सिंह ने आगे कहा है कि केंद्र की सरकार ने हर मौके पर बिहार की मदद की है और बिहार के विकास के लिए अबतक हजारों करोड़ रुपए राज्य सरकार को दे चुकी है। महागठबंधन की सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहार आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है। नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी सरकार को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार को विकास से कोई मतलब नहीं है वे सिर्फ लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

 

Web Title: Union Minister Giriraj Singh accused the Bihar government of being financially bankrupt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे