केंद्रीय मंत्री ने फगवाड़ा को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग की

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:42 IST2021-09-08T17:42:43+5:302021-09-08T17:42:43+5:30

Union minister demands district status to Phagwara | केंद्रीय मंत्री ने फगवाड़ा को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग की

केंद्रीय मंत्री ने फगवाड़ा को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग की

फगवाड़ा, आठ सितंबर केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर फगवाड़ा को जिले का दर्जा देने की मांग की। अभी फगवाड़ा, कपूरथला जिले का हिस्सा है।

होशियारपुर से सांसद प्रकाश ने लिखा, ‘‘मीडिया में ऐसी खबरें आयी हैं कि पंजाब सरकार बटाला को जिला बनाने पर विचार कर रही है। यह उल्लेख करना उचित है कि फगवाड़ा लुधियाना और जालंधर के बीच मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुराना औद्योगिक शहर है।’’

वित्त एवं उद्योग राज्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उन्हें अपनी शिकायतों के निवारण के लिए जिला मुख्यालय तक जाने के लिए लंबा सफर करना पड़ता है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘फिल्लौर, गोराया और बेहराम को शामिल करते हुए फगवाड़ा को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इससे पहले भी इस संबंध में अनुरोध किए गए, जो विचाराधीन हैं।’’

उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री फगवाड़ा को जल्द से जल्द जिला घोषित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union minister demands district status to Phagwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे