केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के कालाहांडी में रेल अवसंचना के विकास पर जोर दिया

By भाषा | Published: August 22, 2021 11:36 PM2021-08-22T23:36:20+5:302021-08-22T23:36:20+5:30

Union Minister Ashwini Vaishnav stresses on development of rail infrastructure in Odisha's Kalahandi | केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के कालाहांडी में रेल अवसंचना के विकास पर जोर दिया

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के कालाहांडी में रेल अवसंचना के विकास पर जोर दिया

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य कालाहांडी और ओडिशा के अन्य पिछड़े क्षेत्रों में रेल अवसंरचना को बेहतर बनाना है। उन्होंने घोषणा की कि जूनागढ़ से अम्बागुडा के बीच रेललाइन निर्माण की परियोजना जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जूनागढ़ से धर्मागढ़ के बीच पटरियों के विस्तार के लंबित कार्य को भी तेजी से पूरा किया जाएगा। राज्य में भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के चौथे एवं अंतिम दिन कालाहांडी जिले पहुंचने पर वैष्णव ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय जल्द ही कालाहांडी जिले के नरला इलाके में प्रस्तावित लोको आवधिक ओहरहॉलिंग कार्यशाला का काम शुरू करेगा। इस परियोजना को वर्ष 2017-18 में मंजूरी दी गई थी लेकिन अबतक इसे लागू नहीं किया जा सका है।नयी ट्रेन शुरू करने के स्थानीय लोगों की मांगों का संदर्भ देते हुए वैष्णव ने कहा कि उचित कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कालाहांडी के अंदरुनी हिस्सों और इलाके के अन्य पिछड़े इलाकों में रेल संपर्क बढ़ाना और आईटी सेवा का विकास करना है। वैष्णव ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीबी का अनुभव नहीं किया है, वह लोगों के दर्द को महसूस नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोगों की पीड़ा को समझते हैं। प्रधानमंत्री संपर्क पर जोर दे रहे हैं ताकि विकास के लिए मार्ग प्रशस्त हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Ashwini Vaishnav stresses on development of rail infrastructure in Odisha's Kalahandi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BJP