बिहार में शराबबंदी की स्क्रिप्ट शराब पी पीकर लिखी गई, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2023 19:02 IST2023-04-21T19:00:34+5:302023-04-21T19:02:09+5:30

अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने के बावजूद शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन इसे रोका नहीं जा रहा है।

Union Minister Ashwini Choubey attack Nitish government Liquor ban script in Bihar was written after drinking alcohol | बिहार में शराबबंदी की स्क्रिप्ट शराब पी पीकर लिखी गई, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

लोगों को शराब की जगह अमृत पिलाई जाएगी।

Highlightsमुख्यमंत्री के अगल-बगल शराब माफिया और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।भाजपा की सरकार बनने दीजिए तो बिहार में अमृत राज स्थापित होगा।लोगों को शराब की जगह अमृत पिलाई जाएगी।

पटनाः बिहार में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों को लेकर भाजपा नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। इसी कडी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक बार फिर नीतीश कुमार की शराबबंदी पर सवाल उठाए हैं। बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए उन्होंने महागठबंधन की सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी की स्क्रिप्ट शराब पी पीकर लिखी गई। 

 

उन्होंने कहा कि सरकार शराब माफिया को संरक्षण दे रही है, खुद मुख्यमंत्री के आसपास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। लेकिन अगर भाजपा की सरकार बनी तो बिहार के लोगों को अमृत पिलाया जाएगा। अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने के बावजूद शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन इसे रोका नहीं जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश के अगल-बगल शराब माफिया और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। मुख्यमंत्री के दफ्तर में और इनके इर्द-गिर्द शराबियों का भरमार है। जिन्होंने शराबबंदी का पेज लिखा है, उन्होंने शराब पी-पीकर कानून का लिखा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने दीजिए तो बिहार में अमृत राज स्थापित होगा और लोगों को शराब की जगह अमृत पिलाई जाएगी।

Web Title: Union Minister Ashwini Choubey attack Nitish government Liquor ban script in Bihar was written after drinking alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे