आपस में टकरा गईं काफिले की गाड़ियां, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत छह लोग घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 31, 2017 14:46 IST2017-12-31T14:38:18+5:302017-12-31T14:46:45+5:30

केंद्र सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को घटना में घायल हो गईं और उनके सिर में हल्की चोट लगी।

Union Minister Anupriya Patel injured | आपस में टकरा गईं काफिले की गाड़ियां, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत छह लोग घायल

आपस में टकरा गईं काफिले की गाड़ियां, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत छह लोग घायल

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक बड़े हादसे की शिकार होने से बाल-बाल बचीं। अनुप्रिया पटेल का काफिला गुजर रहा था कि अचानक से गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में अनुप्रिया सहित छह लोग घायल हो गए। 

केंद्र सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को घटना में घायल हो गईं और उनके सिर में हल्की चोट लगी। बताया जा रहा है कि यह हादसा इलाबाद के कोरांव इलाके में हुआ। इस घटना की जानकार एएनआई ने ट्वीट कर बताया। 



 

खबरों के मुताबिक अनुप्रिया पटेल अपने काफिले के साथ मिर्जापुर से इलाहाबाद के कोरांव इलाके में पार्टी के एक नेता के घर शोक संवेदना जताने जा रही थीं। तभी अचानक काफिले की गाड़ियां टकराई। हालांकि अनुप्रिया पटेल हल्की चोट की शिकार हुई। हादसे में घायल अन्य लोगों को इलाज के लिए इलाहाबाद ले जा रहे हैं।

Web Title: Union Minister Anupriya Patel injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे