आपस में टकरा गईं काफिले की गाड़ियां, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत छह लोग घायल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 31, 2017 14:46 IST2017-12-31T14:38:18+5:302017-12-31T14:46:45+5:30
केंद्र सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को घटना में घायल हो गईं और उनके सिर में हल्की चोट लगी।

आपस में टकरा गईं काफिले की गाड़ियां, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत छह लोग घायल
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक बड़े हादसे की शिकार होने से बाल-बाल बचीं। अनुप्रिया पटेल का काफिला गुजर रहा था कि अचानक से गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में अनुप्रिया सहित छह लोग घायल हो गए।
केंद्र सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को घटना में घायल हो गईं और उनके सिर में हल्की चोट लगी। बताया जा रहा है कि यह हादसा इलाबाद के कोरांव इलाके में हुआ। इस घटना की जानकार एएनआई ने ट्वीट कर बताया।
Cars in Union Minister Anupriya Patel's convoy collided with each other in #Allahabad, Minister sustained minor injuries (File pic) pic.twitter.com/eEYHOF6D73
— ANI UP (@ANINewsUP) December 31, 2017
खबरों के मुताबिक अनुप्रिया पटेल अपने काफिले के साथ मिर्जापुर से इलाहाबाद के कोरांव इलाके में पार्टी के एक नेता के घर शोक संवेदना जताने जा रही थीं। तभी अचानक काफिले की गाड़ियां टकराई। हालांकि अनुप्रिया पटेल हल्की चोट की शिकार हुई। हादसे में घायल अन्य लोगों को इलाज के लिए इलाहाबाद ले जा रहे हैं।