केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: April 13, 2021 07:23 PM2021-04-13T19:23:13+5:302021-04-13T19:23:13+5:30

Union Labor Minister Santosh Gangwar and his wife infected with Corona virus | केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

बरेली (उत्तर प्रदेश) 13 अप्रैल केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार और उनकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इनके अलावा बरेली की मीरगंज सीट से विधायक डीसी वर्मा और भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा भी संक्रमण की जद में आ गए हैं।

गंगवार के अपर निजी सचिव आलोक माथुर ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री गंगवार की जांच रिपोर्ट सोमवार को आई जिसमें उनके संक्रमित हाने की पुष्टि हुई है।

वहीं, बरेली स्थित आवास और कैंप कार्यालय से संबंधित लोगों के परीक्षण में उनकी पत्नी सौभाग्यवती गंगवार और निजी सहायक ललित मोहन अवस्थी संक्रमित पाए गए। श्रम मंत्री की पत्नी को दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया है।

सौभाग्यवती पांच महीने पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। उस समय परिवार के छह अन्य सदस्य भी संक्रमित हुए थे।

बरेली के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि बरेली जिले के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, रोहिलखंड विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी डॉक्टर ओपी उपाध्याय समेत 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रोहित यादव भी संक्रमित हो गए हैं। वह अपने आवास पर पृथकवास में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Labor Minister Santosh Gangwar and his wife infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे