केंद्रीय गृह सचिव ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की
By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:28 IST2021-12-16T18:28:26+5:302021-12-16T18:28:26+5:30

केंद्रीय गृह सचिव ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के लगभग 70 मामले सामने आने की खबरों के बीच बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बैठक में भाग लिया, जिसमें केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।
प्रवक्ता ने कहा, ''केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की। कोविड-19 से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य ढांचे की तैयारी की भी समीक्षा की गई।''
भारत में बुधवार तक ओमीक्रोन संक्रमण के 68 मामले सामने आ चुके हैं।
तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में बुधवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया जबकि महाराष्ट्र में चार और व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 32 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान में 17 लोग संक्रमित मिले हैं। कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1, तेलंगाना में 2, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 1-1 तथा केंद्रशासित प्रदेशों दिल्ली में छह और चंडीगढ़ में एक व्यक्ति ओमीक्रन से संक्रमित पाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।