केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी को 14 दिसंबर को तलब किया

By भाषा | Updated: December 11, 2020 12:53 IST2020-12-11T12:53:40+5:302020-12-11T12:53:40+5:30

Union Home Ministry summoned West Bengal Chief Secretary, DGP on 14 December | केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी को 14 दिसंबर को तलब किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी को 14 दिसंबर को तलब किया

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को 14 दिसंबर को तलब किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के सचिव अलापन बंदोपाध्याय और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीरेंद्र को तलब किया है ।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव और डीजीपी से पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर स्पष्टीकरण, राज्य में राजनीतिक हिंसा और अन्य अपराधों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा जा सकता है।

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से एक रिपोर्ट मिलने के कुछ घंटे बाद गृह मंत्रालय ने राज्य के दोनों शीर्ष अधिकारियों को तलब किया है।

दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर की यात्रा के समय नड्डा के काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए हमले के बाद धनखड़ को एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था।

गृह मंत्रालय को नड्डा की राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘‘सुरक्षा में गंभीर चूक’’ को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Ministry summoned West Bengal Chief Secretary, DGP on 14 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे