अमित शाह ने लोकसभा को बताया, ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने मांगी है राज्य सरकार से रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2022 10:13 PM2022-02-07T22:13:33+5:302022-02-07T22:13:33+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि गृह मंत्रालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

Union Home Ministry sought a report from State Govt on the attack on the convoy of Asaduddin Owaisi, AIMIM chief tells Amit Shah | अमित शाह ने लोकसभा को बताया, ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने मांगी है राज्य सरकार से रिपोर्ट

अमित शाह ने लोकसभा को बताया, ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने मांगी है राज्य सरकार से रिपोर्ट

Highlightsशाह ने ओवैसी को सुरक्षा लेने का किया अनुराधशाह ने कहा, ओवैसी का हापुड़ ज़िले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी लोकसभा में दी। इस दौरान शाह ने कहा, मैं उनसे (असदुद्दीन ओवैसी) केंद्र सरकार द्वारा उन्हें दी गई सुरक्षा को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। 

वहीं आज ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुई एक जनसभा में कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में सुरक्षा लेने की अपील की। हम देश के गृह मंत्री से अपील करते हैं कि असदुद्दीन की जान की कीमत उत्तर प्रदेश में CAA प्रदर्शन के दौरान मरे 22 लोगों से बढ़कर नहीं है। लोग मेरे साथ बंदूक लेकर चलें यह मुझे पसंद नहीं है। 

इससे पहले एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के वाहन पर फायरिंग मामले पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ओवैसी का हापुड़ ज़िले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, उनके आंदोलन की कोई सूचना ज़िला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी। घटना के बाद वे सुरक्षित दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा ओवैसी से विनती करता हूं कि वह सुरक्षा लें।

उत्तर प्रदेश में AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के अनुसार, पिछले सप्ताह गुरुवार को उनपर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में वह बाल बाल बचे थे, लेकिन उनकी गाड़ी में गोलियां लगी थीं, जिससे उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई थी। ओवैसी पर यह हमला मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त हापुड़ के छिजारसी टोल गेट पर हुआ था। पुलिस ने हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

Web Title: Union Home Ministry sought a report from State Govt on the attack on the convoy of Asaduddin Owaisi, AIMIM chief tells Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे