केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल सहारनपुर आयेंगे

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:00 IST2021-12-01T16:00:22+5:302021-12-01T16:00:22+5:30

Union Home Minister Amit Shah will visit Saharanpur tomorrow | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल सहारनपुर आयेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल सहारनपुर आयेंगे

सहारनपुर, एक दिसंबर उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुचेंगे । इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद दोनों नेता एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।

उन्होंने बताया कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के आलोक में शिलान्यास और जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि सभा स्थल के पास ही तीन हेलीपैड बनाये गये हैं ।

इस बीच सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शिलान्यास और जनसभा को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं ।

सिंह ने बताया कि 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगाह रखी जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Minister Amit Shah will visit Saharanpur tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे