इस महीने जम्मू कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By भाषा | Updated: October 5, 2021 15:40 IST2021-10-05T15:40:21+5:302021-10-05T15:40:21+5:30

Union Home Minister Amit Shah may visit Jammu and Kashmir this month | इस महीने जम्मू कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

इस महीने जम्मू कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार के व्यापक संपर्क अभियान के तहत इस महीने जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शाह जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में जाएंगे और यह दौरा 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच हो सकता है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री सरकार के संपर्क अभियान के तहत इस महीने जम्मू कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 70 केंद्रीय मंत्री केंद्र शासित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

शाह अपनी यात्रा के दौरान कश्मीर घाटी और जम्मू के दूरदराज के क्षेत्रों में जा सकते हैं और विभिन्न विकास कार्यों का जायजा ले सकते हैं।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री कानून व्यवस्था से संबंधित एक उच्च स्तरीय बैठक में भी शामिल हो सकते हैं जिसमें पुलिस, प्रशासन, अर्धसैनिक बलों और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शमिल होंगे। कई केंद्रीय मंत्री जम्मू कश्मीर का दौरा कर चुके हैं जबकि कई और जाने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Minister Amit Shah may visit Jammu and Kashmir this month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे